जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली से पहले ग्रेनेड हमला हुआ है. अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका गया है, जिसमें एक जवान घायल हो गया है. हमले वाली जगह से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की रैली होनी है. फिलहाल, इलाके को बंद कर दिया गया है.जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती का गृह शहर बिजबेहरा ही है. यहां पर बीजेपी ने डीडीसी चुनावों के लिए अभियान रैली की योजना बनाई है. इसके तहत ही आज बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की रैली होने वाली है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
One CRPF personnel was injured after terrorists lobbed grenade in Bijbehara in Jammu and Kashmir's Anantnag. The area has been cordoned off and a massive search operation has been launched to track down the attackers. Watch the video.