अवैध तरीके से LoC पार कर POK पहुंची भारतीय महिला, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक भारतीय महिला अवैध तरीके से सीमा पार कर पीओके में चली गई. अब सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फातिमा ने यह कदम जानबूझकर उठाया या किसी ने उसे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 28 साल की एक महिला नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) चली गई जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने महिला के पीओके में प्रवेश करने की पुष्टि की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की पहचान फातिमा बी के रूप में हुई है, जो पुंछ जिले के किरनी सेक्टर के एक अग्रिम गांव की निवासी है. बताया जा रहा है कि फातिमा ने रविवार शाम को अवैध रूप से सीमा पार की थी.

Advertisement

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि फातिमा ने LoC पार करने का निर्णय क्यों लिया और क्या इसमें कोई संदिग्ध गतिविधि शामिल है.

अधिकारियों के अनुसार, नियंत्रण रेखा के पास के गांवों में रहने वाले लोगों पर सुरक्षा एजेंसियां कड़ी निगरानी रखते हैं लेकिन यह घटना सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फातिमा ने यह कदम जानबूझकर उठाया या किसी ने उसे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है. 

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल इस घटना को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं और सीमा पर गश्त तेज कर दी गई है. इस बीच, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और महिला की वापसी के लिए संभावित प्रयास किए जा रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement