अमरनाथ यात्रा: 17,317 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, यात्रियों की संख्या 2 लाख पार

अमरनाथ यात्रा 2025 में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. रविवार को 17,317 लोगों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए, जिससे कुल संख्या 2 लाख को पार कर गई. 3 जुलाई से शुरू हुई यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी. बच्चों, महिलाओं, साधु-संतों और सुरक्षा बलों सहित हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन कठिन पहाड़ी रास्तों से गुफा तक पहुंचकर आस्था का परिचय दे रहे हैं.

Advertisement
अमरनाथ यात्रा (File Photo: ITG) अमरनाथ यात्रा (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • कश्मीर,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस साल अब तक दो लाख को पार कर गई है. रविवार को कुल 17,317 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. इसके साथ ही यात्रा की कुल संख्या 2,00,063 तक पहुंच गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को दर्शन करने वालों में 12,210 पुरुष, 4,202 महिलाएं, 264 बच्चे, 103 साधु, 18 साध्वियां, छह ट्रांसजेंडर और 514 सुरक्षा बलों के जवान शामिल थे. यात्रा के प्रति लोगों की आस्था और उत्साह हर दिन बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

3 जुलाई से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी. अमरनाथ की गुफा समुद्र तल से लगभग 3,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कठिन पहाड़ी मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है. इसके बावजूद प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

इस साल अमरनाथ यात्रा में भाग लेने वालों में ना सिर्फ भारत के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु शामिल हैं, बल्कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग, साधु-संत और सुरक्षा बलों के जवान भी पूरी आस्था के साथ यात्रा में भाग ले रहे हैं.

यात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सेना, पुलिस, CRPF और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार यात्रा मार्ग पर निगरानी बनाए हुए हैं. साथ ही मेडिकल कैंप, विश्राम गृह, हेलीकॉप्टर सेवा जैसी सुविधाएं भी तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं. यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि अमरनाथ यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement