पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकी, तलाशी अभियान जारी

पुलवामा में अब भी मुठभेड़ जारी है. अब तक 3 आतंकवदियों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement
पुलवामा में चल रहे मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए पुलवामा में चल रहे मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • पाक में सरकार बदलने के बाद जैश एक्टिव
  • सीमा पर चौकसी बढ़ी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा के पाहू इलाके में चल रहे मुठभेड़ में 3 आतंकवदियों के मारे जाने की खबर है. ये सभी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तलाशी अभियान जारी है. पिछले तीन दिनों में मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए हैं. 23 अप्रैल को भी जम्मू कश्मीर के सुंजवां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन हमलावरों का सहयोग करने वाले चार स्थानीय नागरिकों की पहचान की. जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक घुसपैठियों को बिलाल ने सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा से रिसीव किया था. 

Advertisement

पाकिस्तान में सरकार बदलने के बाद जैश एक्टिव
जम्मू कश्मीर के एडीजी के मुताबिक, एनकाउंटर की जांच तेजी ने रफ्तार पकड़ ली है. पाकिस्तान की सत्ता में परिवर्तन के बाद TRF और जैश एक्टिव हो गए हैं और कश्मीर में हमले की योजना पर काम कर रहे हैं.

सीमा पर चौकसी बढ़ी
इस संबंध में डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हमने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement