सुजवां हमला: J-K पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, हो सकते हैं बड़े खुलासे

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुजवां हमले के मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

कमलजीत संधू

  • श्रीनगर,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • सुजवां हमले में पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया
  • फिदायीन हमला मामले में हो रही है पूछताछ

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुजवां हमले के मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों से कोई सैटेलाइट फोन बरामद नहीं हुआ है और न ही उनके पास कोई डिजिटल डिवाइस थी. इसके अलावा ये भी पता चला है कि फिदायीन हमला करने आए आतंकी दूसरे देशों के जूते पहने हुए थे. इसी बीच एनआईए/सीआरपीएफ के महानिदेशक ने सुजवां में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया है.

Advertisement

जम्मू के सुजवां में 22 अप्रैल को हुए फिदायीन हमले के बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक, दोनों आतंकी दूसरे देशों से लाए गए जूते पहने हुए थे. एक आतंकी के पैरों में पोलेंड और दूसरा आतंकी वियतनाम के बने हुए जूते पहने हुए थे. 

जम्मू के सुजवां में 22 अप्रैल को CISF के जवानों की बस पर हमला हुआ था, जिसमें एक ASI शहीद हुआ था. उसके बाद हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो फिदायीन आतंकियों को मार गिराया था. ये हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से दो दिन पहले हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर का दौरा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement