सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, सोपोर में जिंदा पकड़ा गया लश्कर आतंकी उमर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सोपोर से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के जु़ड़े एक आतंकवादी को पकड़ा गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइयल के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकी उमर को धर दबोचा गया है, अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
घंटों सर्च ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया आतंकी घंटों सर्च ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया आतंकी

अमित कुमार दुबे

  • श्रीनगर,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सोपोर से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के जु़ड़े एक आतंकवादी को पकड़ा गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइयल के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकी उमर को धर दबोचा गया है, अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को सोपोर से तुज्जर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. घंटों ऑपरेशन के बाद आतंकी उमर को जिंदा पकड़ने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को बांदीपुरा में भी सिक्योरिटी फोर्सेज और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई थी, यहां के एक गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर थी, लेकिन घंटों फायरिंग के बाद वहां से आतंकी फरार होने में कामयाब रहे थे.

वहीं जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में मंगलवार को 8 नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं. सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग का बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, बीएसएफ के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 14 सीमा पोस्ट तबाह हो गए. दो पाकिस्तानी रेंजर्स भी मारे गए थे.

गौरतलब है कि दिवाली के दिन यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर दुर्गमुल्ला में 3 आतंकियों के जंगल में छिपे होने की खबर मिली थी. सुरक्षाबलों की मानें तो सेना के ऑपरेशन के दौरान आतंकी रिहाइशी मकान से जंगल में छिप गए थे. ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement