J-K:DDC चुनाव में उतरी PoK से आई महिला, लोगों ने किया विरोध

रिपोर्ट के मुताबिक 2010 में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से परिवार के साथ कश्मीर पहुंची एक सोमैया लतीफ कुपवाड़ा के ड्रगमल्ला इलाके से जिला विकास परिषद चुनाव में खड़ी है.

Advertisement
DDC चुनाव के दौरान वोट डालने आईं महिलाएं (फोटो- पीटीआई) DDC चुनाव के दौरान वोट डालने आईं महिलाएं (फोटो- पीटीआई)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर ,
  • 06 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में मतदान
  • 22 दिसंबर को होगी मतगणना

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) का चुनाव जारी है. इस चुनाव में पाक अधिकृत कश्मीर से पूरे परिवार समेत आई एक महिला उतरी है. हालांकि कुछ स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं.  

देखें: आजतक LIVE TV

रिपोर्ट के मुताबिक 2010 में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से परिवार के साथ कश्मीर पहुंची एक सोमैया लतीफ कुपवाड़ा के ड्रगमल्ला इलाके से जिला विकास परिषद चुनाव में खड़ी है. 

Advertisement

इस महिला की उम्मीदवारी का कुछ महिलाओं से विरोध किया है. इस महिला की उम्मीदवारी के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इन महिलाओं का आरोप है कि यदि पाकिस्तान की ही एक महिला को जिला विकास परिषद चुनाव में खड़े होने की अनुमति मिल गई है तो फिर उनके साथ यह भेदभाव क्यों हो रहा है.

PoK से आई महिला सुमैया लतीफ

प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि उन्हें न तो नागरिकता मिल रही है और ना ही उन्हें पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में जाने की इजाजत दी जाती है. महिलाओं ने कहा कि वे दोनों ओर से मजबूर हो गई हैं. प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने कहा है कि जब से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा है, उनकी समस्या और बढ़ गई है. इन महिलाओं ने कहा कि उन्हें नागरिकता दी जाए. 

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. तीसरे चरण में कुल 50.53 फीसदी वोट डाले गए, इसमें जम्मू क्षेत्र के 68.88 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला और कश्मीर घाटी के 31.61% मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. 4 दिसंबर को यहां 33 सीटों पर वोट गए थे जिसमें कश्मीर घाटी की 16 और जम्मू क्षेत्र की 17 सीटें शामिल थीं.

जम्मू-कश्मीर में 28 नवंबर से यह चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है जो 19 दिसंबर तक चलेगी. कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर को मतगणना होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement