जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादी संगठनों की धमकियों का सिलसिला सामने आया है. इस बार टारगेट बने हैं पूर्व अलगाववादी नेता बिलाल गनी लोन, जिन्होंने हाल ही में अलगाववादी राजनीति छोड़कर मुख्यधारा की राजनीति में आने का फैसला किया है.
‘कश्मीर फाइट’ नामक एक बदनाम सोशल मीडिया हैंडल, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) से जुड़ा माना जाता है, इसने बिलाल लोन को खुली धमकी दी है. इस सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है कि 'बिलाल लोन का चेहरा अब सामने आ गया है, जो वह सालों से छिपाते आ रहे थे.'
बिलाल लोन ने PTI को दिए एक विशेष इंटरव्यू में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को 'अप्रासंगिक' और 'निष्क्रिय' बताया. उन्होंने पाकिस्तान पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर में 'अराजकता' और 'विभाजन' फैलाया.
लोन ने यह भी कहा कि अगली पीढ़ी को अब सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए कि भारत एक बहुत बड़ी शक्ति है जिससे टकराना व्यर्थ है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भारत को किसी राजनीतिक दल की नजर से नहीं, बल्कि एक राष्ट्र के रूप में देखें और अपने लिए इसमें अवसर तलाशें.
TRF से जुड़े हैंडल ने लोन और उनके परिवार को 'दिल्ली के मोहरे' बताते हुए लोगों से अपील की कि 'ऐसे जोकरों' का समर्थन करने वालों को आत्ममंथन करना चाहिए और कश्मीरियों से माफी मांगनी चाहिए.
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका के विदेश विभाग ने TRF को 'विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO)' और 'विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT)' घोषित किया है. इस संगठन ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को गंभीरता से ले रही हैं और बिलाल लोन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
aajtak.in