जानें कौन हैं सत्यपाल मलिक, जिन्हें मिली J-K की जिम्मेदारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को सात राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की. उन्होंने बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया, जो एनएन वोहरा की जगह लेंगे.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के नए गवर्नर सत्यपाल मलिक (बाएं), पीएम मोदी, नीतीश कुमार (फाइल) जम्मू-कश्मीर के नए गवर्नर सत्यपाल मलिक (बाएं), पीएम मोदी, नीतीश कुमार (फाइल)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को सात राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. इनमें सबसे अहम जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी बिहार के मौजूदा गवर्नर सत्यपाल मलिक को दी गई है. जम्मू-कश्मीर में अभी राज्यपाल शासन जारी है, इस लिहाज से बतौर राज्यपाल सत्यपाल मलिक की जिम्मेदारी काफी अहम हो जाती है. इसके अलावा ऐसा लगभग पांच दशक बाद हुआ है, जब घाटी के राज्यपाल की जिम्मेदारी किसी राजनेता को दी गई है.

Advertisement

कौन हैं सत्यपाल मलिक?

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट समुदाय से आने वाले सत्यपाल मलिक को रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद बिहार का राज्यपाल बनाया गया था. राज्यपाल बनने से पहले वह बीजेपी में किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे थे.

मलिक (72) करीब-करीब सभी राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़े रहे हैं. उन्होंने छात्र समाजवादी नेता के तौर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. पिछले साल बिहार का राज्यपाल नियुक्त किए जाने से पहले वह भाजपा के उपाध्यक्ष थे.

राममनोहर लोहिया से प्रेरित मलिक ने मेरठ यूनिवर्सिटी में एक छात्र नेता के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. वह उत्तर प्रदेश के बागपत में 1974 में चरण सिंह के भारतीय क्रांति दल से विधायक चुने गए थे. इसके अलावा वह 1980 से 1992 तक राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं.

Advertisement

2004 में बीजेपी में हुए थे शामिल

सत्यपाल मलिक 1984 में कांग्रेस में शामिल हो गए और इसके राज्यसभा सदस्य भी बने लेकिन करीब तीन साल बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. वह वीपी सिंह नीत जनता दल में 1988 में शामिल हुए और 1989 में अलीगढ़ से सांसद चुने गए.

साल 2004 में मलिक भाजपा में शामिल हुए थे और लोकसभा चुनाव लड़े, लेकिन इसमें उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजीत सिंह से शिकस्त का सामना करना पड़ा. वह 21 अप्रैल 1990 से 10 नवंबर 1990 तक केंद्र में राज्य मंत्री भी रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement