प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में करीब 32 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें एजुकेशन, रेलवे, एविएशन और रोड सेक्टर्स से जुड़े विकास कार्य शामिल हैं. पीएम ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई.
पीएम मोदी ने कहा,'70 साल से अधूरे सपने मोदी पूरे करके देगा. पहले बम-बंदूक जम्मू-कश्मीर के लिए दुर्भाग्य था. एक वो दिन भी थे, जब जम्मू कश्मीर में अलगाव की खबरें आती थीं. अब जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. आज ही यहां 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलायान्स-लोकार्पण हो रहा है. देश की युवा पीढ़ी को बहुत बधाई देते हैं. आज यहां सैकड़ों नौजवानों को सरकारी नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए हैं. मैंने IIT और IIM का बात की थी, आपसे किया वादा पूरा किया.'
परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा J-K
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,'जम्मू कश्मीर में कनेक्टविटी तेजी से बढ़ी है. जम्मू-कश्मीर परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है. जो सरकारें एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं, वे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं. ऐसी सरकार लोगों से जुड़ी योजनाएं बनाने में भी दिलचस्पी नहीं रखती है. ये आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे. जम्मू कश्मीर को आज परिवारवादी राजनीति से मुक्ति मिल रही है. जम्मू कश्मीर को विकसित बनाने के लिए गरीब, किसान और युवा-नारी शक्ति पर फोकस कर रही है.'
विकसित J-K बनाकर ही रहेंगे: PM
पीएम मोदी ने कहा,'मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है. बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आया हूं. जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है. हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे. 70 सालों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा.'
अब कोई इलाका नहीं रहेगा पीछे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'370 की ताकत देखिए, 370 जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और NDA को 400 पार कर दीजिए. अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे.'
कभी 4 मेडिकल कॉलेज थे आज 12
प्रधानमंत्री ने कहा,'पहले जम्मू-कश्मीर के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था. अब जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्टता केंद्र खुल गए हैं. 2013 में, जम्मू में अपनी रैली के दौरान मैंने यह मुद्दा उठाया था कि जम्मू-कश्मीर में आईआईटी और आईआईएम क्यों नहीं खुल सकते. आज, हमने आईआईटी और आईआईएम का उद्घाटन किया है. ये मोदी की गारंटी है. एक समय था जब जम्मू-कश्मीर में स्कूलों को आग लगा दी जाती थी. अब जम्मू-कश्मीर में स्कूलों को सजाया जा रहा है. एक समय था, जब जम्मू-कश्मीर में 4 मेडिकल कॉलेज थे. अब, 12 मेडिकल कॉलेज हैं. जम्मू-कश्मीर एकमात्र राज्य है जहां 2 एम्स हैं, एक का आज उद्घाटन हुआ है.'
2 करोड़ पर्यटकों ने किया दौरा: मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा,'वह दिन दूर नहीं जब लोग घाटी में ट्रेनों में सवार होंगे और देश भर में यात्रा करेंगे. कश्मीर घाटी जल्द ही रेल मार्ग से देश के बाकी हिस्सों से जुड़ेगी. पिछले साल 2 करोड़ पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. ये एक रिकॉर्ड है. मैंने हाल ही में खाड़ी देशों का दौरा किया. बड़े निवेशक जम्मू-कश्मीर में निवेश करना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य अगले 5 साल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है.'
सुनील जी भट्ट