गुलमर्ग में विंटर गेम्स का आगाज, मोदी बोले- शांति की बुलंदियों की ओर बढ़ रहा कश्मीर

कश्मीर के गुलमर्ग में इस बार खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसके दूसरे संस्करण की शुरुआत की.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आगाज
  • पीएम मोदी बोले- शांति की ओर अग्रसर कश्मीर

कश्मीर के गुलमर्ग में इस बार खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसके दूसरे संस्करण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि गुलमर्ग में भले ही सर्दी हो, लेकिन आपका जोश हर भारतीय महसूस कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को एक हब बनाने के लिए ये बड़ा कदम है. इस बार खेलों में हिस्सा लेने वाले राज्यों की संख्या दोगुनी हो गई है. पिछली बार जम्मू-कश्मीर की टीम ने भी यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि गुलमर्ग में हो रहे खेल दिखाते हैं कि जम्मू-कश्मीर शांति की बुलंदी को छूने के लिए तत्पर है. जम्मू और श्रीनगर में दो खेलो इंडिया सेंटर्स और अन्य स्थानों पर बने सेंटर्स से लोगों को फायदा होगा. साथ ही जम्मू-कश्मीर का पर्यटन भी आगे बढ़ेगा.

Advertisement

युवा साथियों,

जब आप खेलो इंडिया- Winter Games में अपनी प्रतिभा दिखाएं, तो ये भी याद रखिएगा कि आप सिर्फ एक खेल का ही हिस्सा नहीं हैं, बल्कि आप आत्मनिर्भर भारत के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं।

आप जो मैदान में कमाल करते हैं, उससे दुनिया भारत का मूल्यांकन करती है: PM @narendramodi

— PMO India (@PMOIndia) February 26, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि अब सरकार स्पोर्टस क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है, टैलेंट को खंगाला जा रहा है और साथ ही पूर्व खिलाड़ियों को भी सम्मान देने की कोशिश है. पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा नीति में भी खेल को महत्व दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खिलाड़ी जो मैदान पर कमाल करता है, उससे दुनिया में भारत का नाम रोशन होता है.

आपको बता दें कि गुलमर्ग में होने वाले विंटर गेम्स का आयोजन 26 फरवरी से 2 मार्च तक किया जाएगा. इसमें 27 राज्यों के करीब 1200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू बीते दिन से ही गुलमर्ग में हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement