शोपियां: कश्मीरी पंडित की हत्या से फूटा लोगों का गुस्सा, सड़कों पर उतरकर जताया विरोध, कैंडल मार्च भी निकाला

आतंकियों ने कश्मीर जोन के शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शोपियां में पंडित की हत्या के विरोध में आज प्रदर्शन हुए. 

Advertisement
विरोध प्रदर्शन की तस्वीर विरोध प्रदर्शन की तस्वीर

अशरफ वानी

  • शोपियां,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बीते दिन ही टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया. शनिवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया. आतंकियों ने कश्मीर जोन के शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शोपियां में पंडित की हत्या के विरोध में आज प्रदर्शन हुए. 

रविवार को हत्या के विरोध में प्रदर्शन

Advertisement

रविवार को कश्मीर के शोपियां के घंटाघर में हजारों कर्मचारी और स्थानीय लोग इकट्ठे हुए, जहां उन्होंने मोमबत्तियां लेकर मार्च निकाला और शोपियां में पूरन कृष्ण की हत्या के खिलाफ नारेबाजी की. कश्मीरी पंडित की आतंकियों द्वारा बेगुनाह हत्या के विरोध में यह कैंडल मार्च निकाला गया.

शनिवार को आतंकियों ने मारी गोली

शोपियां में पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति के लिए सैकड़ों लोग जुटे. बता दें कि शनिवार को पूरन कृष्ण भट्ट नाम के कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इस मामले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शोपियां में पूरन कृष्ण भट्ट पर आतंकियों का हमला कायराना हरकत है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता और उकसाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.'

Advertisement

टारगेट किलिंग के मामलों में बढ़ोतरी 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं इस साल अप्रैल-मई से बढ़ गई हैं. बीते 12 मई को बड़गाम जिले में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी. तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को निशाना बनाया. राहुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

लोगों को किया जा रहा टारगेट

महिला टीचर की की गोली मारकर हत्या इसके बाद 31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने महिला टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह सांबा की रहने वाली थीं. उनकी हत्या कुलगाम के गोपालपोरा में की गई थी. रजनी गोपालपोरा हाई स्कूल में टीचर थीं. फायरिंग के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी. बीते 2 जून को बैंक मैनेजर पर फायरिंग इसके बाद 2 जून को आतंकियों ने राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग की. इस हमले में बैंक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई. विजय कुमार कुलगाम के मोहनपोरा में देहाती बैंक मे तैनात थे. सुरक्षाबलों ने टारगेट किलिंग की इन घटनाओं को अंजाम देने वाले ज्यादातर आतंकियों को ढेर कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement