LoC पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, JCO शहीद, स्कूल और मदरसे क्षतिग्रस्त

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत जारी है. राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

Advertisement
सरहद की निगाहबानी करते बीएसएफ के जवान (फोटो-PTI) सरहद की निगाहबानी करते बीएसएफ के जवान (फोटो-PTI)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • राजौरी सेक्टर में PAK ने दागे मोर्टार
  • इलाज के दौरान घायल JCO शहीद
  • सीमा से सटे गांवों में भी भारी तबाही

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत जारी है. राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इस दौरान सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गया, जबकि कई घर तबाह हो गए हैं.

सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी ने बुधवार को राजौरी जिले के तारकुंडी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान मोर्टार दागे गए और छोटे हथियारों से फायरिंग की गई. इस सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का जेसीओ शहीद हो गया.

Advertisement

सेना के सूत्रों ने कहा कि शहीद जेसीओ की तैनाती एलओसी के फॉरवर्ड पोस्ट पर की गई थी. सुबह ही गोलाबारी में वह घायल हो गया था. उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही जेसीओ ने दम तोड़ दिया. पाकिस्तानी आर्मी की इस हरकत से एलओसी से सटे गांव के लोग भी तबाह हो गए हैं.

बांदीपोरा के गुरेज में सीजफायर उल्लंघन के कारण बागतूर गुरेज गांव में एक घर पूरी तरह से तबाह हो गया, जबकि तीन घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. पाकिस्तानी आर्मी की ओर से दागे गए मोर्टार सरकारी स्कूल के साथ ही मदरसे पर गिरे हैं. इस वजह से स्कूल और मदरसे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement