2.35 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, सिर्फ 85 हजार ने भरी यात्रा की हामी... अमरनाथ यात्रा पर दिखा पहलगाम आतंकी हमले का असर

पहलगाम में आतंकी हमले से पहले 2 लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन हमले के बाद जब प्रशासन ने इन श्रद्धालुओं से पुष्टि के लिए संपर्क किया, तो केवल 85000 लोगों ने ही यात्रा पर आने की पुष्टि की.

Advertisement
पहलगाम आतंकी हमले का असर अमरनाथ यात्रा पर दिख रहा है पहलगाम आतंकी हमले का असर अमरनाथ यात्रा पर दिख रहा है

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने इस साल की अमरनाथ यात्रा पर गंभीर असर डाला है. 38 दिन की अमरनाथ यात्रा के लिए पहले जहां श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था, वहीं अब हमले के बाद लोगों में डर और अनिश्चितता देखने को मिल रही है.

पहलगाम में आतंकी हमले से पहले 2 लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन हमले के बाद जब प्रशासन ने इन श्रद्धालुओं से पुष्टि के लिए संपर्क किया, तो केवल 85000 लोगों ने ही यात्रा पर आने की पुष्टि की.

Advertisement

सुरक्षा के सख्त इंतजाम 

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस बार की यात्रा को सुरक्षित और निर्बाध बनाने के लिए अत्याधुनिक सुरक्षा उपाय किए गए हैं. यात्रियों को RFID टैग दिए जाएंगे, ताकि हर वक्त उनकी लोकेशन ट्रैक की जा सके. सभी यात्रियों की e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है. मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा बेहतर इंतजाम इस बार किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. साथ ही एरियल सर्विलांस की जाएगी. 

अलग-अलग यात्रा न करें

प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों से निर्देशों का पालन करने और जम्मू से काफिले में ही यात्रा करने की अपील की है. उन्हें यह भी हिदायत दी गई है कि वह किसी भी स्थिति में अकेले यात्रा न करें और सरकारी निर्देशों और सुरक्षा एजेंसियों की एडवाइजरी का पालन करें.

Advertisement

38 दिन की होगी अमरनाथ यात्रा

इस बार अमरनाथ यात्रा का समय भी घटाया गया है. अभी तक ये यात्रा 2 महीने की यात्रा होती थी, लेकिन इस बार ये 38 दिन की होगी. इसका असर भी यात्रा पर दिख रहा है. इसके अलावा आतंकी हमले ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन पर भी गहरा असर डाला है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement