Pahalgam Attack: आतंकी हमले में नेवी अफसर की गई जान, 3 दिन पहले हुई शादी, हनीमून पर गए थे कश्मीर

pahalgam news in hindi: पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए. हाल ही में शादी के बाद वे हनीमून पर पत्नी संग पहलगाम गए थे. हमले में उनकी पत्नी सुरक्षित बचीं. हमले में कुल 26 लोग मारे गए, जिसमें दो विदेशी और दो स्थानीय शामिल हैं.

Advertisement
पहलगाम आतंकी हमले में नेवी अफसर की गई जान पहलगाम आतंकी हमले में नेवी अफसर की गई जान

मंजीत नेगी / अशरफ वानी

  • पहलगाम,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले (pahalgam terror attack) में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी और खुफिया ब्यूरो के एक अधिकारी (IB) की जान चली गई. नेवी अफसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल कोच्चि में तैनात थे. उनकी शादी 19 अप्रैल को हुई थी और वे हनीमून मनाने वहां गए थे.

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के मूल निवासी हैं. उनकी पत्नी सुरक्षित हैं. दंपति सोमवार को श्रीनगर पहुंचे थे और फिर पहलगाम घूमने गए थे. घटना के बाद पत्नी की अपने पति के शव के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack Hindi News: पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे
विनय नरवाल करनाल के सेक्टर 7 के रहने वाले थे. वे 2 साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे. विनय सोमवार को श्रीनगर घूमने गए थे. उनक परिवार करनाल के सेक्टर 7 में रहता है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के कुछ सदस्य श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं.

विनय नरवाल


'हम बस भेलपुरी खा रहे थे...'
पत्नी ने कांपती हुई आवाज में बताया, 'हम बस भेलपुरी खा रहे थे... और फिर उसने मेरे पति को गोली मार दी.' महिला ने कहा, 'बंदूकधारी ने कहा कि मेरे पति मुसलमान नहीं हैं और फिर उन्हें गोली मार दी.'

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terrorist Attack: 'होटल स्टाफ ने बाहर निकलने से रोका तो बची जान...', पहलगाम घूमने गए 5 लोगों के परिवार ने बताई आपबीती

Advertisement

पत्नी और बच्चों के सामने मारी गोली
वहीं, हैदराबाद के खुफिया ब्यूरो (IB) के एक सेक्शन अधिकारी मनीष रंजन मंगलवार दोपहर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपनी पत्नी और बच्चों के सामने शहीद हो गए. इस हमले के दौरान कई आईबी अधिकारी अपने परिवार के साथ एक समूह में शामिल थे.

'कृपया मेरे पति को बचा लो'
घटनास्थल से एक और वीडियो सामने आया जिसमें एक महिला रोती हुई मदद की भीख मांगती हुई दिखाई दे रही है. 'कृपया मेरे पति को बचा लो,' वह बार-बार चिल्लाती रही, उसके शब्द मुश्किल से सुनाई दे रहे थे क्योंकि उसका गला भर आया था.

वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति महिला को सांत्वना देने की कोशिश कर रहा था. पास में ही खून से लथपथ दो आदमी बेसुध पड़े थे.

एक अन्य क्लिप में, गंभीर रूप से घायल एक आदमी की देखभाल कर रही एक महिला मदद के लिए तत्काल गुहार लगा रही थी. 'सर, कृपया, कृपया, कृपया मदद मांगें.'

यह हमला पहलगाम के बैसरन घाटी में हुआ, जहां अक्सर पर्यटक आते हैं. इस इलाके में केवल पैदल या घोड़ों से ही पहुंचा जा सकता है. लश्कर-ए-तैयबा के एक संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसमें एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement