अल्लाह-हू-अकबर का नारा क्यों लगाया था? जिपलाइन ऑपरेटर के भाई ने बताई पूरी कहानी

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के वक्त का एक वीडियो सामने आने के बाद ज़िपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल से एनआईए की ओर से पूछताछ हो रही है. पहले 23 अप्रैल को पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था, लेकिन वीडियो वायरल होने पर उसे दोबारा बुलाया गया. मुजम्मिल के भाई से आजतक ने बातचीत की है.

Advertisement
पहलगाम में हमले के दौरान मौजूद जिपलाइन ऑपरेटर के भाई मुख्तार से बातचीत पहलगाम में हमले के दौरान मौजूद जिपलाइन ऑपरेटर के भाई मुख्तार से बातचीत

अरविंद ओझा

  • श्रीनगर,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक सप्ताह हो चुका है. आतंकी अभी भी सुरक्षाबलों की पकड़ से बाहर हैं. इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को एक बार फिर से जिपलाइन ऑपरेटर मुज़म्मिल से पूछताछ कर रही है. आजतक ने मुज़म्मिल के भाई मुख्तार से बातचीत की.

जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल के भाई ने क्या कहा?

Advertisement

आजतक ने मुजम्मिल के भाई मुख्तार से बातचीत की. मुख्तार ने बताया, 'मेरा भाई 3-4 साल से बैसरन घाटी में काम करता है, जब हमला हुआ वह भागकर घर आया तो वह घबराया हुआ था. उन्हें हार्ट की समस्या है, वह डर की वजह से कुछ भी नहीं बोल सके'.  

अल्लाह-हू-अकबर का नारा क्यों लगाया था?

अरविंद ने मुख्तार से पूछा कि क्या आपने मुजम्मिल से नारा लगाने पर कोई सवाल किया? जिसके जवाब में मुख्तार ने कहा, 'वो जब हमले के बाद घर पर आया तो चाय पी. तभी ही सुरक्षा अधिकारियों का उसे फोन आया और वह पुलिस थाने चला गया. हम थाना खाना लेकर गए, लेकिन हमारी उससे बात नहीं हो सकी. फिर हम वापस लौट आए. अब भाई से एनआईए पूछताछ कर रही है'. 

यह भी पढ़ें: पहले एग्जिट गेट पर फायरिंग, फिर हिंदू-मुस्लिम... पहलगाम हमले में अब तक 25 से पूछताछ, चौंकाने वाला खुलासा

Advertisement

जिपलाइन ऑपरेटर के घर में कौन-कौन?

मुख्तार ने बताया कि घर में चार भाई, दो बहनें और माता-पिता हैं. 

नारा क्यों लगाया था?

मुख्तार ने बताया कि हमले को लेकर भाई पूरा कंफर्म नहीं था. क्योंकि वह जिपलाइन चला रहा था. वो पर्यटक को राइड करवा रहे थे. ये वीडियो में भी देखा जा सकता है.

मुख्तार का कहना है कि आतंकी हमले के बाद उसके भाई से पूछताछ हुई थी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था. हालांकि, जब सोमवार (28 अप्रैल) को वीडियो वायरल हुआ तो उससे दोबारा पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: 50 लाख रुपये, शिक्षा और नौकरी... महाराष्ट्र सरकार करेगी पहलगाम पीड़ितों के परिवारों की मदद

NIA की पूछताछ 

एनआईए अधिकारी मुजम्मिल से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों बताया कि 'अल्लाह ओ अकबर' बोलना एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. जैसे हिंदुओं में है राम बोला जाता है कई दफा घबराहट में और अचानक कुछ सामने हो तो. अभी मुजम्मिल का इस हमले से सीधा कोई भी इन्वॉलमेंट नहीं लग रहा है. हालांकि, मुजम्मिल ने गोली चलने के बाद जिप से ऋषि भट्ट को क्यों छोड़ा इसको लेकर वो अलग-अलग बयान दे रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement