टारगेट किलिंग पर बोले मुफ्ती- ऐसी घटनाओं से दर्द होता है, कश्मीरी पंडित हमें छोड़कर न जाएं

मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें यहां से नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस्लाम ही नहीं बल्कि दुनिया का हर मजहब मानवता की सीख देता है. खून बहाना तो मानवता के खिलाफ है.

Advertisement
कश्मीर के ग्रांड मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम (फोटो- एएनआई) कश्मीर के ग्रांड मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम (फोटो- एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • मुफ्ती की कश्मीरी पंडितों से अपील
  • टारगेट किलिंग को बताया बेहद शर्मनाक

कश्मीर में हो रही कश्मीरी पंडितों और अन्य हिंदुओं की टारगेट किलिंग पर घाटी के मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम ने बयान दिया है. उन्होंने ऐसी घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं शर्मिंदा करने वाली हैं और दुखद हैं. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीरी पंडितों से अपील भी की है कि वे घाटी छोड़कर न जाएं. 

घाटी के मुफ्ती ने एजेंसी से बात करते हुए कहा, "हर हत्या दुखद है और जघन्य अपराध है. मुझे ऐसी हत्याओं से दर्द होता है. मैं चाहता हूं कि लोग समझें कि भाईचारा कितना जरूरी है. हमें ऐसी उपद्रवी तत्वों को हालात बिगाड़ने की अनुमति नहीं देनी चाहिए." 

Advertisement

प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी: मुफ्ती 

उन्होंने कहा कि इस्लाम ही नहीं बल्कि दुनिया का हर मजहब मानवता की सीख देता है. यदि कोई मुद्दा है तो फिर उस संकट का निदान होना चाहिए, लेकिन हमें समाधान की ओर देखना होगा. खून बहाना तो मानवता के खिलाफ है. मुझे लगता है कि कश्मीर में इंसान और इंसान का खून बहुत सस्ता हो गया है. उन्होंने बिहारी मजदूर की हत्या पर कहा कि वे तो प्रवासी मजदूर हैं और कुछ पैसे कमाने यहां आते हैं. इन लोगों की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.  

घाटी में ही रहें कश्मीरी पंडित: मुफ्ती 

ग्रांड मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें यहां से नहीं जाना चाहिए. नसीर उल-इस्लाम ने कहा, "उन्हें जाना नहीं चाहिए. यहीं पर रुकना चाहिए. हमने उनकी वापसी के लिए लगातार 30 सालों तक आवाज उठाई है. अब वे वापस आए हैं और उन्हें हमारे साथ पूरी गरिमा और शांति के साथ रहना चाहिए." उन्होंने कहा कि कहीं भी बेगुनाहों का खून बहता है तो दुख होता है. यह शर्मनाक है. लोगों में इन घटनाओं के चलते डर और संदेह का माहौल है. किसी भी हालत में इस खूनखराबे को रोकना होगा.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement