बंगाल से ज्यादा सुरक्षित है कश्मीर, राजौरी हमले के एक दिन बाद बोले लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा 

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के विकास पर शुक्रवार को कोलकाता में बोलते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर का माहौल बंगाल से बेहतर है. उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जबकि एक दिन पहले ही सेना के काफिले पर भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए थे और तीन घायल हैं.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा.

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता ,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के विकास पर शुक्रवार को कोलकाता में बोलते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर का माहौल बंगाल से बेहतर है. सिन्हा का यह बयान जम्मू के राजौरी सेक्टर में घात लगाकर सेना पर किए गए आतंकी हमले के बाद आया है. इस हमले में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. 
 
मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर पश्चिम बंगाल की तुलना में अधिक सुरक्षित स्थान है. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता सकता हूं कि वहां (जम्मू-कश्मीर) के लोग पश्चिम बंगाल की तुलना में अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं. मैं आपको कुछ बता सकता हूं, आपको पश्चिम बंगाल की तुलना में जम्मू-कश्मीर में बेहतर माहौल मिलेगा’. उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनीतिक बयान नहीं दे रहा हूं. हमें पता है कि बंगाल में स्थिति कैसी है.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने दी सिन्हा के बयान पर प्रतिक्रिया 

तृणमूल कांग्रेस ने उपराज्यपाल के बयान पर तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त की और सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता और बंगाल सबसे सुरक्षित स्थान हैं.

तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि मनोज सिन्हा बीजेपी के आदमी हैं. वह वही बातें कह रहे हैं, जो बीजेपी चाहती है. उन्हें वास्तव में पिछले उपराज्यपाल से बात करनी चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि पुलवामा में क्या हुआ था. केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता और पश्चिम बंगाल भारत में सबसे सुरक्षित स्थान हैं.

गुरुवार को राजौरी में हुआ था बड़ा आतंकी हमला 

बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन जवान घायल हैं. उनका इलाज अर्मी बेस हॉस्पिटल में चल रहा है. भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना की 2 गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था. 

Advertisement

हमले के बाद से सुरक्षाकर्मी राजौरी जिले के डेरा की गली वन क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया है. घने जंगलों में ग्राउंड सर्च के अलावा आसमान से हेलीकॉप्टर और ड्रोन के जरिए निगरानी हो रही है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement