कश्मीर घाटी बेगुनाहों के खून से लाल होती जा रही है. गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी. इस हमले में बैंक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई. राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार की रेकी करके आतंकी ने गोली चलाई थी. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है.
सीसीटीवी की ये तस्वीरें टारगेट किलिंग के भयानक दौर का जीता जागता सबूत हैं. वीडियो कुलगाम के एक बैंक के अंदर का है. बैंक में एक शख्स बैग लेकर दाखिल होता है. अंदर बढ़ने से पहले वो एक बार पीछे मुड़कर देखता है, अंदर आने के बाद एक बार बायं देखता है फिर दायें, इसके बाद पिस्तौल से सामने केबिन में बैठे मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है.
कश्मीर में एक बेगुनाह के खून के धब्बे सूख भी नहीं पाए कि आतंकियों ने दूसरे बेगुनाह का खून बहा दिया. दहशतगर्दों की इस खूनी साजिश का नया शिकार बने विजय कुमार. कुलगाम में बैंक कर्मचारी विजय कुमार आज सुबह बैंक पहुंचे तो आतंकी ने उन्हें गोलियों से भून डाला.घायल हालत विजय कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई.
यहां देखें सीसीटीवी वीडियो-
26 दिन, 9 हत्याएं... कश्मीर में आतंकियों के 'सॉफ्ट टारगेट' पर कौन?
विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे, वो कुलगाम के मोहनपुरा में बैंक मैनेजर के पद पर थे, आतंकियों ने बैंक के अंदर ही उन्हें गोली मार दी.आतंकियों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात से समझिए कि इसी कुलगाम में 48 घंटे के अंदर दूसरी टारगेट किलिंग को अंजाम दिया गया है.
मंगलवार को स्कूल टीचर रजनीबाला को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था और आज सुबह बैंक मैनेजर विजय कुमार को निशाना बना लिया. कश्मीर में गैर मुस्लिमों को चुन-चुनकर निशाना बनाए जाने से कश्मीरी पंडित पहले ही गुस्से में हैं और अपनी सुरक्षा के लिए आंदोलन पर हैं. आज विजय कुमार की हत्या के बाद उनका गुस्सा और भड़क गया है.
कश्मीर में बढ़ते टारगेट किलिंग के मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में सीजेआई एनवी रमन्ना से कश्मीर में हिंदुओं की मौत पर संज्ञान लेने के लिए कहा गया है.
सुनील जी भट्ट