JKCA घोटाला: ईडी की चार्जशीट में फारूक अब्दुल्ला का भी नाम, अगस्त में होगी पेशी

JKCA से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का भी इसमें नाम है. यह घोटाला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) से जुड़ा है. इसमें 21.55 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति पहले ही अटैच की जा चुकी है.

Advertisement
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो) जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • JKCA स्कैम में 21.55 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच हो चुकी है
  • मामले में सीबीआई ने JKCA के कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार किया था

क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) से जुड़े घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में अब्दुल्ला के साथ-साथ JKCA के तब के अधिकारी अहसान अहमद मिर्जा, मीर मंजूर गजानफर आदि को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में अब्दुल्ला समेत बाकी आरोपियों की 27 अगस्त 2002 को पेशी भी होनी है.

Advertisement

ईडी ने यह चार्जशीट जम्मू कश्मीर की एक कोर्ट के समक्ष पेश की है. इसमें अब्दुल्ला समेत बाकी लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं. बता दें कि यह घोटाला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) से जुड़ा है.

इस मामले में ईडी पहले भी एक्शन ले चुकी है. तब 21.55 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अटैच किया गया था. इसमें फारूक अब्दुल्ला, अहसान अहमद मिर्जा, मीर मंजूर आदि की संपत्ति शामिल थी.

पैसों की हेर-फेर आई थी सामने

ईडी ने कहा है कि जांच में पाया गया है कि JKCA बैंक अकाउंट से बिना किसी कारण कैश निकासी हुई. इसके साथ-साथ JKCA का पैसा कई निजी खातों में ट्रांसफर हुआ, जिसमें JKCA के कुछ अधिकारियों के खाते भी शामिल थे.

ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. इसके लिए सीबीआई द्वारा दर्ज FIR को आधार बनाया गया था. सीबीआई ने यह FIR जुलाई 2018 में दर्ज की थी. इसमें आरोप था कि JKCA को गलत ढंग से नुकसान दिखाया गया, वहीं आरोपियों को गलत तरीके से 43.69 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.

Advertisement

इस मामले में अबतक ईडी 21.55 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुका है. वहीं अहसान अहमद मिर्जा को सीबीआई ने सितंबर 2019 में गिरफ्तार किया था. वह कथित घोटाले के वक्त JKCA के कोषाध्यक्ष थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement