J&K: कश्मीर डिवीजन में काम पर लौटे कर्मचारियों का वेतन जारी करने का निर्देश

इन कर्मचारियों ने कश्मीर डिवीजन में अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. धरने पर बैठे सरकारी कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया जाएगा. आदेश के अनुसार, केवल उन लोगों का वेतन जारी किया जाएगा जो काम पर वापस लौट आए हैं और काम फिर से शुरू कर चुके हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

जम्मू कश्मीर सचिवालय ने मुख्य सचिव के कार्यालय से सभी विभाग प्रमुखों को प्रधानमंत्री पैकेज के तहत आने वाले कर्मचारियों और अन्य अल्पसंख्यक कर्मचारियों का वेतन जारी करने का निर्देश देने के लिए कहा है. इन कर्मचारियों ने कश्मीर डिवीजन में अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. धरने पर बैठे सरकारी कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया जाएगा. आदेश के अनुसार, केवल उन लोगों का वेतन जारी किया जाएगा जो काम पर वापस लौट आए हैं और काम फिर से शुरू कर चुके हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कर्मचारियों ने लंबे समय तक धरना दिया था. उनकी कई मांगे थीं जिनपर सभी ने धरना दिया था. पिछले वर्ष नवंबर में सरकारी कर्मचारी कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. आजतक के एक सवाल के जवाब में एलजी मनोज सिन्हा ने कहा था कि कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी अगर काम पर नहीं लौटते हैं, तो उन्हें वेतन नहीं दे सकते. एलजी मनोज सिन्हा ने घाटी में तैनात कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारियों और जम्मू क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों का वेतन जारी करने से इनकार कर दिया था. लेकिन फिर टारगेट किलिंग के बाद वेतन देना पड़ा था.

कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का वेतन रोकने और उन्हें घाटी में वापस आने की सरकार के आदेश को लेकर कहा था कि अगर ये व्यवस्था बंद नहीं की गई तो कश्मीरी पंडित सभा (KPS) अपना आंदोलन तेज करेगी. प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत घाटी में तैनात केपी कर्मचारियों का आंदोलन कई दिनों तक जारी रहा. जिसमें उनकी मांग रही कि उन्हें घाटी से निकालकर मैदानी इलाकों में पोस्टिंग मिले.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि अब समय आ गया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में शरणार्थी के रूप में रह रहे कश्मीरी हिंदू समुदाय को वापस घाटी में लाए और उनका सुरक्षा-सम्मान के साथ पुनर्वास करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement