J&K: राहुल भट्ट की हत्या की जांच करेगी SIT, पत्नी को नौकरी, बेटी की पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी सरकार

कश्मीर के आईजी ने शुक्रवार को बताया कि हाल ही में घुसपैठ कर लश्कर के दो पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस आए थे. बांदीपोरा में सुरक्षाबलों की इन्हीं के साथ मुठभेड़ हुई. 11 मई को एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान ये दोनों भागकर सालिंदर वन क्षेत्र में छिप गए थे.

Advertisement
LG ने परिवार को आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की (फोटो क्रेडिट-नीरज कुमार) LG ने परिवार को आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की (फोटो क्रेडिट-नीरज कुमार)

सुनील जी भट्ट / अशरफ वानी

  • जम्मू,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी जानकारी
  • राहुल भट्ट के हत्यारे दोनों आतंकी मारे गए

सेना ने बडगाम में आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के हत्यारों को शुक्रवार को मार गिराया है. वहीं उपराज्यपाल मनोह सिन्हा ने राहुल की पत्नी को जम्मू में सरकारी नौकरी, परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने की भी घोषणा कर दी है. मालूम हो कि बडगाम जिले की चडूरा तहसील में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत राहुल भट्ट की आतंकियों ने गुरुवार को दफ्तर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

Advertisement

पत्नी ने तहसील के लोगों पर जताई है आशंका

वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राहुल भट्ट की हत्या के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. मालूम हो कि राहुल की पत्नी मीनाक्षी ने आजतक को बताया था कि उन्हें पति के दफ्तर में काम करने वाले कुछ लोगों पर शक है कि वे आतंकियों के साथ पति की हत्या की योजना में शामिल हैं.

सेना ने निभाया राहुल की पत्नी से किया वादा

कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने उनकी पत्नी मीनाक्षी से दो दिन के अंदर आतंकियों को मार गिराने का वादा किया था. सेना ने 24 घंटे के अंदर अपना वादा पूरा कर दिया.

सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि उन्होंने बांदीपोरा में शुक्रवार शाम को तीन आतंकियों को मार गिराया. इनमें मारे गए दो आतंकी राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे. मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान फैसल और सिकंदर के रूप में हुई है. दोनों ही पाकिस्तानी हैं. इनमें तीसरा आतंकी गुलजार अहमद है, जिसकी पहचान 11 मई को की गई थी. 

Advertisement

LG ने कहा था-आतंकियों को चुकानी होगी कीमत

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुछ घंटे पहले ही ट्वीट कर कहा था कि राहुल भट्ट के परिजनों से मुलाकात की. मैंने उनके परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उनसे कहा है कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को इस अपराध के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

'कश्मीरी पंडितों के लिए बनाना होगा सुरक्षित माहौल'

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बडगाम में आतंकियों द्वारा राहुल भट्ट की हत्या की घटना की निंदा करती हूं. आतंकी मसूबों के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. हमें मिलकर अपने कश्मीरी पंडित बहनों-भाइयों के लिए सुरक्षित का माहौल तैयार करना होगा. नफरत और आतंक को मुंहतोड़ जवाब देना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement