J-K: बारामूला-उरी रोड पर लैंडस्लाइड से ट्रैफिक ठप, चौड़ीकरण की वजह से ढीली हुई चट्टान

बारामूला-उरी रोड पर इको पार्क के सामने पहाड़ खिसकने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. सड़क चौड़ीकरण के काम के दौरान हुए इस भूस्खलन के कारण मलबे और पत्थरों का गिरना अभी भी जारी है.

Advertisement
पहाड़ी से पत्थरों का मलबा गिरने से लोग डर कर भागने लगे (Photo: Ashraf Wani/ITG) पहाड़ी से पत्थरों का मलबा गिरने से लोग डर कर भागने लगे (Photo: Ashraf Wani/ITG)

अशरफ वानी

  • उरी,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

जम्मू-कश्मीर में बारामूला-उरी रोड पर इको पार्क के ठीक सामने वाले इलाके में भारी भूस्खलन होने के कारण यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सड़क चौड़ीकरण का कार्य चलने के दौरान अचानक पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें नीचे आ गईं. 

अधिकारियों के मुताबिक, पहाड़ से पत्थरों और मलबे का गिरना अभी भी जारी है, जिससे वहां से गुजरना बेहद जोखिम भरा बना हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया है. 

Advertisement

सड़क पर पड़े भारी मलबे को हटाने और मार्ग को फिर से सुचारू करने के प्रयास तभी शुरू किए जा सकेंगे, जब पत्थरों का गिरना बंद होगा. फिलहाल, इस रास्ते पर लंबी कतारें लगने और यात्रियों को परेशानी होने की संभावना बनी हुई है.

जारी है पत्थरों का गिरना

घटनास्थल पर स्थिति काफी तनावपूर्ण है क्योंकि पहाड़ से चट्टानें लगातार नीचे की ओर खिसक रही हैं. सड़क चौड़ीकरण के लिए की जा रही कटाई के कारण मिट्टी ढीली हो गई है, जो इस भूस्खलन की बड़ी वजह मानी जा रही है. जब तक पहाड़ पूरी तरह स्थिर नहीं हो जाता, तब तक मलबे को हटाने का काम शुरू करना बचाव दल के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: घने कोहरे-शीतलहर में नए साल का स्वागत, कश्मीर में भारी बर्फबारी का अलर्ट! जानें न्यू ईयर का मौसम

Advertisement

यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत

ट्रैफिक ठप होने से बारामूला और उरी के बीच संपर्क टूट गया है. सड़क पर भारी पत्थरों के जमा होने से वाहनों का निकलना करीब-करीब नामुमकिन हो गया है. पुलिस और संबंधित विभाग ने लोगों को इस मार्ग का उपयोग न करने की सलाह दी है. मार्ग को साफ करने के लिए मशीनों को तैनात किया गया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से काम अभी रुका हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement