J-K: कुपवाड़ा एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. उसके पास से एक AK47 राइफल, दो हैंड ग्रेनेड, चार AK47 की मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इलाके के लोलाब वन क्षेत्र में संयुक्त सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.

Advertisement

इससे पहले 3 नवंबर को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ था. यह हमला मुख्य श्रीनगर में टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में हुआ. ब्लास्ट की चपेट में संडे बाजार की भीड़ आ गई, जिसमें 10 लोगों के घायल होने की खबर आई थी. एक दिन पहले ही खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था.

इस मामले के बाद, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के टीआरसी और रविवार बाजार पर ग्रेनेड हमले की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि नागरिकों को निशाना बनाना उचित नहीं है.

संडे मार्केट में हमला
पिछले महीने के पहले हफ्ते में श्रीनगर के लाल चौक में रविवार को एक आतंकी हमला हुआ. संडे मार्केट पर हुए हमले में दुकानदारों और खरीदारों समेत 12 लोग जख्मी हुए. इससे एक रोज पहले खायनेर में आर्मी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. टैरर अटैक और मुठभेड़ की घटनाएं बीते कुछ ही समय में तेजी से बढ़ीं. अक्टूबर में हुए हमलों के बीच कई आतंकी समूहों का नाम आया. कश्मीर में इन दिनों कई छोटे-मोटे कई संगठन बन चुके, जो प्रतिरोध के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement