जम्मू कश्मीर (Jammur Kashmir) के पुंछ जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षबलों का बड़ा एंटी टेरर अभियान चल रहा है. इस अभियान के तहत आतंकियों के हर मूवमेंट पर खुफिया एजेंसियों की नजर है. ऐसे भी इनपुट हैं कि आतंकी बौखलाहट में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले कर सकते हैं. इसके लिए अनंतनाग जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी ग्रुप जिसमें आठ आतंकी हैं, जिसमें एक गाइड भी शामिल है वह पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रुके हैं. ये घुसपैठ करके पुंछ जिले में आना चाहते हैं. यहां आतंकी किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, जवानों की जान लेने वाले आतंकियों की तलाश में पुंछ के जंगलों में 9 दिनों से सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों को 5 आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी मिली है. कहा गया है कि यह मूवमेंट 14 और 15 अक्टूबर को हुई थी, इसके बाद ही सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं.
गैर कश्मीरियों को निशाना बना रहे आतंकी
बता दें कि एंटी टेरर ऑपरेशन के बाद बौखलाहट में आतंकी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. इसमें बाहर से जाकर कश्मीर में काम कर रहे मजदूरों को भी निशाना बना गया. रविवार को बिहार के दो मजदूरों की कुलगाम में आतंकियों ने हत्या कर दी थी. कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यकों को चुन-चुन कर मारने की घटनाएं बढ़ी हैं. घाटी में इस महीने आतंकवादियों ने 11 नागरिकों की जान ली है.
इसी कड़ी में सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने आज जम्मू में नियंत्रण रेखा (LoC) के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और उन्हें क्षेत्र में जमीनी स्थिति तथा वहां चल रहे घुसपैठ रोधी अभियानों की जानकारी दी गई.
अरविंद ओझा