जम्मू कश्मीर में दो इलाकों में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है. जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के हाथीपोरा और अनंतनाग में मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाबलों के घायल होने की सूचना है. बताया गया है कि 14 साल के आतंकी फैसल को घेर लिया गया है. उससे आत्मसमर्पण कराने के लिए उसके मां-बाप को वहां लाया गया है. उनसे अपील कराई जा रही है कि वह आत्मसमर्पण कर दे.
कुलगाम में यारीपोरा के हाथीपोरा में मुठभेड़ जारी है, तो वहीं अनंतनाग के सैमथान बिजबेहरा इलाके में मुठभेड़ चल रही है. दोनों जगह आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद ये कार्रवाई शुरू की गई. सुरक्षा बलों के साथ चल रही ये मुठभेड़ उन्हीं आतंकियों के साथ हो रही है, जिन आतंकियों ने बीते दिन सुरक्षा बलों पर हमला किया था, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया था.
बता दें कि इससे पहले भी 2 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के ककपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. एक घर में दो से तीन आतंकियों के होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके की घेराबंदी कर ली है. बताया गया है कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का मुंहतोड़ जबाव देते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था.
उससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता अनवर खान को गोली मारी थी. इस आतंकी हमले में अनवर खान की सुरक्षा में तैनात जवान घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आतंकियों ने सुरक्षाकर्मी का हथियार भी छीन लिया था.
अशरफ वानी