J-K: जम्मू डिवीजन में दिखे 2 और संदिग्ध ड्रोन, पुंछ में मिला PIA लिखा बैलून

जम्मू कश्मीर में ड्रोन हमलों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. अब शाम को जम्मू डिवीजन में दो ड्रोन देखे गए हैं. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में कुल मिलाकर तीन बार ड्रोन दिखे, जिसमें से पहले वाले ड्रोन को सुबह सुरक्षा बलों ने गिरा दिया था.

Advertisement
पुंछ में मिला PIA लिखा बैलून पुंछ में मिला PIA लिखा बैलून

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • जम्मू डिवीजन में शाम को दो और ड्रोन देखे गए
  • इससे पहले सुबह अखनूर सेक्टर में ड्रोन को मार गिराया गया था

जम्मू कश्मीर में ड्रोन हमलों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. अब शाम को जम्मू डिवीजन में दो ड्रोन (Drone in Jammu Kashmir) देखे गए हैं. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में कुल मिलाकर तीन बार ड्रोन दिखे, जिसमें से पहले वाले ड्रोन को सुबह सुरक्षा बलों ने गिरा दिया था. इसके अलावा आज ही लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पुंछ सेक्टर में PIA (पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस) लिखा हुआ एक बैलून भी मिला है. इसपर पाकिस्तान का झंडा भी बना हुआ है.

Advertisement

सुरक्षा बलों की तरफ से बताया गया है कि जम्मू डिवीजन में शुक्रवार शाम को दो ड्रोन देखे गए. पहला संदिग्ध ड्रोन जम्मू के कालूचक इलाके में दिखा. फिर दूसरा ड्रोन कठुआ में दिखा. फिलहाल पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा को टाइट कर दिया गया है.

पुंछ में मिला PIA लिखा बैलून

सुबह सुरक्षा बलों ने मार दिया था 5 किलो IED से लदा ड्रोन

शुक्रवार सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक ड्रोन को मार गिराया था. ड्रोन में IED बंधे थे जिसका वजन 5 किलो था. कब्जे में आए ड्रोन के साथ ये विस्फोटक भी मिला. ये ड्रोन अखनूर इलाके में देखा गया था, जिसे देखते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस एक्शन में आ गई और एके-47 से निकली गोली ने ड्रोन को जमीन पर ला दिया.

शक है कि यह ड्रोन लश्कर के आतंकियों द्वारा भेजा हो सकता है. ड्रोन का वजन 17 किलो बताया गया है जबकि इसका डायमीटर 6 फीट था. जानकारी के मुताबिक, ड्रोन से जिस आईईडी को गिराया जाना था उसके तार जम्मू वायुसेना स्टेशन के हवाईअड्डा से मिली विस्फोटक सामग्री से मेल खाते हैं जो इस बात की पुष्टि करता है कि हवाईअड्डा पर आईईडी गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था.

Advertisement

जम्मू कश्मीर में ड्रोन को लेकर चिंता इसलिए है क्योंकि पिछले महीने (27 जून) जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से विस्फोटक सामग्री गिराई गई थी. इसमें दो लोगों को हल्की चोटें आई थीं. इसके बाद से सुरक्षा बल अलर्ट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement