जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में यूपी के मजदूर की गोली मारकर हत्या, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने एक बाहरी मजदूर पर फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. आतंकियों ने जिस शख्स की हत्या की, उसकी पहचान यूपी के रहने वाले मुकेश के रूप से हुई है.

Advertisement
पुलवामा में यूपी के शख्स की गोली मारकर हत्या, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा (फाइल फोटो) पुलवामा में यूपी के शख्स की गोली मारकर हत्या, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा (फाइल फोटो)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने एक बाहरी मजदूर पर फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. आतंकियों ने जिस शख्स की हत्या की, उसकी पहचान यूपी के रहने वाले मुकेश के रूप से हुई है. 

कश्मीर जोन पुलिस की ओर से बताया गया है कि आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपेरा इलाके में यूपी के मुकेश नाम के एक मजदूर पर फायरिंग कर दी, जिसने बाद में दम तोड़ दिया. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. 

Advertisement

श्रीनगर: आतंकी हमले में पुलिस इंस्पेक्टर को लगी गोली, TRF ने ली जिम्मेदारी

आतंकियों ने इंस्पेक्टर पर किया था हमला

 

इससे पहले रविवार को श्रीनगर के ईदगाह में आतंकी हमला हुआ था, जहां आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस इंस्पेक्टर पर फायरिंग कर दी थी. पुलिस की ओर से बताया गया था कि कि ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. शुरुआती जांच से पता चला है कि इस टेरर अटैक में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था. हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ-लश्कर ने ली है. 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 8 महीने में घुसपैठ की 8 कोशिशों में 27 आतंकी ढेर: सेना

Advertisement

कुपवाड़ा में सेना ने ढेर किए थे 5 आतंकी 

बीते गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान सेना की कार्रवाई में पांच आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस की ओर से बताया गया कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में ऑपरेशन में अब तक पांच आतंकवादी मारे गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement