श्रीनगर: आतंकी हमले में पुलिस इंस्पेक्टर को लगी गोली, TRF ने ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. शुरुआती जांच से पता चला है कि इस टेरर अटैक में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था. हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement
श्रीनगर में आतंकी हमला (सांकेतिक तस्वीर) श्रीनगर में आतंकी हमला (सांकेतिक तस्वीर)

कमलजीत संधू / अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

श्रीनगर के ईदगाह में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में J&K पुलिस के एक इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

शुरुआती जांच से पता चला है कि इस टेरर अटैक में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था. हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement

CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

सूत्रों की मानें तो पुलिसकर्मी उस वक्त क्रिकेट खेल रहे थे. इस हमले की जिम्मेदारी TRF-लश्कर ने ली है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

इलाके में घेराबंदी 

गौरतलब है कि अज्ञात बंदूकधारियों ने ईदगाह में इंस्पेक्टर मसरूर को गोली मार दी. उन्हें इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है. आतंकवादी हमले की आशंका वाले क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है.

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

इससे पहले बीते गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया था. करीब ढाई साल बाद पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से फायरिंग की गई थी. जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस दौरान बीएसएफ के ऊपर मोर्टार अटैक भी हुआ था. हालांकि वह दीवार में जाकर घुस गया. सेना भी इस हमला का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस हमले में एक जवान घायल हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग का वीडियो भी सामने आया था.

Advertisement

BSF ने भी की जवाबी फायरिंग

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से अचानक फायरिंग कर दी गई. इसके बाद मोर्टार से भी हमला किया गया. इसके बाद बीएसएफ ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. अरनिया सेक्टर में बॉर्डर से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को सेना ने घरों के भीतर की रहने की सलाह दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement