जम्मू-कश्मीरः SPO और उनकी पत्नी के बाद बेटी ने भी तोड़ा दम, आतंकियों की नापाक हरकत

जम्मू-कश्मीर के त्राल में बीती रात आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर उनके परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. पत्नी के बाद उनकी घायल बेटी ने भी सोमवार सुबह दम तोड़ दिया.

Advertisement
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

कमलजीत संधू

  • श्रीनगर,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • रात 11 बजे आतंकियों ने किया था हमला
  • SPO और पत्नी की रात में ही हो गई थी मौत

जम्मू-कश्मीर के त्राल में बीती रात आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर उनके परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस हमले में एसपीओ फैयाज और उनकी पत्नी की तो रात में ही मौत हो गई थी. बेटी घायल थी, लेकिन उसने भी सोमवार सुबह दम तोड़ दिया.

बीती रात करीब 11 बजे कुछ आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर हमला कर दिया था. आतंकियों ने उन पर, उनकी पत्नी रजा बेगम और उनकी बेटी राफिया पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. 41 साल के फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और उनकी बेटी को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही एसपीओ फैयाज और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया था. घायल हालत में बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार सुबह उसकी भी मौत हो गई. 

Advertisement

अवंतीपोरा के एसपीओ फैयाज अपने परिवार के दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के हरिपरिगाम त्राल इलाके में रहते थे. रात में आतंकियों ने उनके घर में घुसकर फायरिंग कर दी थी. सोमवार सुबह एसपीओ और उनकी पत्नी को हरिपरिगाम स्थित उनके गांव में दफना दिया गया. उनके जनाजे में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे.

फिलहाल, इस आतंकी वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश जारी है. अभी तक इस वारदात में कोई भी आतंकी नहीं पकड़ाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement