J-K: पुंछ के सूरनकोट में आतंकी ठिकाने पर पहुंची सेना और पुलिस की टीम, 5 IED बरामद

सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान एक ठिकाने का पता चला, जिसमें विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया गया है. इस दौरान 5 आईईडी, 01 -05 लीटर गैस सिलेंडर, काले रंग का एक दूरबीन, काले रंग का 2 वायरलेस सेट, 2 ऊनी टोपी, 3 काले रंग की पैंट बरामद की गई है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम

सुनील जी भट्ट / कमलजीत संधू

  • जम्मू,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान में पुंछ जिले के सुरनकोट के जंगल में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. सुरक्षा बलों ने 5 IED बरामद किए, 3 IED टिफिन बॉक्स और 2 स्टील की बाल्टियां बरामद किया है. सुरक्षा बलों ने संचार उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है.

Advertisement

आतंकी ठिकाने से क्या-क्या मिला?

सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान एक ठिकाने का पता चला, जिसमें विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया गया है. इस दौरान 5 आईईडी , 01 -05 लीटर गैस सिलेंडर, काले रंग का एक दूरबीन, काले रंग का 2 वायरलेस सेट, 2 ऊनी टोपी, 3 काले रंग की पैंट बरामद की गई है.

सीनियर अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घाटी में बड़े पैमाने पर आतंकवाद के खिलाफ अभियान शुरू किए हैं और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की है. आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकानों को ध्वस्त किया है और पूछताछ के लिए सैकड़ों आतंकवादियों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की जेलों पर हमले का अलर्ट, बंद हैं कई कुख्यात टेररिस्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

पुंछ में यह अभियान जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे कई अभियानों में से एक है, जहां सुरक्षा बल आतंकवादियों के सहयोगियों और समर्थकों को निशाना बना रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि यह आतंकवाद को सक्षम करने वाले तंत्र को खत्म करने और पहलगाम हमले के मद्देनजर एक स्पष्ट निवारक संदेश भेजने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है.

Advertisement

जम्मू की जेलों पर हमले का अलर्ट

श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी जेलों में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल आतंकी और OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) बंद हैं.

सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी जेलों में आतंकी हमला हो सकता है. इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल आतंकी और ओजीडब्ल्यू कैद हैं. खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इन सभी जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, अब पुंछ में की गोलीबारी

DG ने की सुरक्षा ग्रिड के अधिकारियों से मुलाकात

सूत्रों ने ये भी बताया कि इनपुट मिलने के बाद डीजी CISF ने रविवार को श्रीनगर में सुरक्षा ग्रिड के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की है. और समीक्षा के बाद जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement