J-K: कुलगाम एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, कल हुआ था BSF के काफिले पर हमला

कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए एनकाउंटर में 1 आतंकवादी ढेर हुआ है. जबकि आतंकियों के पास से रॉकेट लॉन्चर और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. 

Advertisement
कुलगाम में हुए एनकाउंटर साइट की तस्वीर कुलगाम में हुए एनकाउंटर साइट की तस्वीर

अशरफ वानी / कमलजीत संधू

  • कुलगाम,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर
  • 1 आतंकी ढेर, रॉकेट लॉन्चर बरामद हुए

स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाकर्मियों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए एनकाउंटर (Encounter) में 1 आतंकवादी (Terrorist) ढेर हुआ है. जबकि आतंकियों के पास से रॉकेट लॉन्चर और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक, जो आतंकी मारा गया है गए हैं वो पाकिस्तानी है. सुरक्षाबलों द्वारा आतंकी को ढेर किया गया और उसके पास से रॉकेट लॉन्चर, रॉकेट बरामद कर लिए गए. आतंकियों द्वारा इनका इस्तेमाल हाइवे पर किया जा सकता था, लेकिन सुरक्षाबलों ने पहले ही इसे रोक दिया. 

कुलगाम एनकाउंटर को लेकर सुरक्षाबलों की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े हमले को टाल दिया गया है, जो एक बड़ी कामयाबी है. इस पूरे एनकाउंटर में दो सुरक्षाबल, दो नागरिक घायल हुए हैं. जबकि एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. 

Advertisement
आतंकियों के पास से बरामद हुआ रॉकेट लॉन्चर


आपको बता दें कि बीते दिन ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बीएसएफ जवानों पर हमला किया गया था. 12 अगस्त को दोपहर करीब ढाई बजे जम्मू से श्रीनगर जा रहे बीएसएफ के वाहनों पर गोलियां बरसाई गई थीं. ये कुलगाम के मालपुरा इलाके में ही हुआ था. 

हालांकि, इस हमले में बीएसएफ के किसी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ था और लेकिन हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ मौके पर पहुंच गई थी. इसी हमले के बाद कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement