शहादत को सलाम... J&K में शहीदों के नाम पर होंगे 57 स्कूल, रोड और ब्रिज

जम्मू-कश्मीर सरकार ने शदीहों के सम्मान में बड़ा फैसला लिया है. अब स्कूलों, पुलों, खेल केंद्र जैसे 57 बुनियादी ढांचे शहीदों के नाम से जाने जाएंगे. इसमें सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, खानयार का नाम शहीद डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित के नाम पर रखा गया है. वहीं, श्रीनगर में एक प्रमुख सड़क का नाम कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू के नाम पर रखा गया है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्कूलों, पुलों, खेल केंद्रों जैसे 57 बुनियादी ढांचों को शहीदों के नाम पर करने का फैसला लिया है. इसमें सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, खानयार का नाम शहीद डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित के नाम पर रखा गया है.

खानयार क्षेत्र के रहने वाले थे अयूब पंडित

अयूब पंडित को श्रीनगर में जामिया मस्जिद के बाहर हिंसक भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था. इस दौरान भीड़ लगातार नारेबाजी भी कर रही थी. अयूब पंडित खानयार क्षेत्र के रहने वाले थे, जो नौहट्टा से सटा हुआ है.

Advertisement

आतंकवादियों ने हत्या की थी बिंदरू की हत्या

इसके साथ ही श्रीनगर में एक प्रमुख सड़क का नाम कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू के नाम पर रखा गया है. माखन लाल बिंदरू की श्रीनगर में उनकी केमिस्ट शॉप के अंदर आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.

TRF ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

कश्मीरी पंडित समुदाय से बिंदरू उन कुछ लोगों में शामिल थे, जिन्होंने 1990 के दशक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद शुरू होने के बाद पलायन नहीं किया. बिंदरू अपनी पत्नी के साथ यहीं रहे और लगातार अपनी फार्मेसी ‘बिंदरू मेडिकेट’ को चलाते रहे. बिंदरू की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement