J-K: बारामूला से एक आतंकी गिरफ्तार, जिंदा ग्रेनेड बरामद

बारामूला में रेलवे भर्ती रैली के दौरान आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. वह आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था. उसके पास ग्रेनेड भी मिला है.

Advertisement
आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई (फाइल फोटो) आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई (फाइल फोटो)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

  • गिरफ्तार आरोपी आतंकी साजिश में था शामिल
  • भर्ती रैली में हमला करने की थी आतंकी योजना

जम्मू-कश्मीर के बारामूला से जिंदा ग्रेनेड के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने 'आजतक' को बताया कि बारामूला में रेलवे भर्ती रैली के दौरान एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. वह आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था. उसके पास ग्रेनेड मिला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

इससे पहले अवंतीपोरा पुलिस ने गुरुवार को एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा कि वह व्यक्ति त्राल क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को धमकी देने और भयभीत करने का काम किया करता था. पुलिस के मुताबिक, त्राल के लारो जगीर इलाके के निवासी आसिफ अहमद भट इलाके में धमकी भरे पोस्टर लगाने में शामिल था.

पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि वह आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा है और आतंकवादियों के संपर्क में था. इसके अलावा वह क्षेत्र में आगजनी और तोड़फोड़ करने में शामिल था. पुलिस को आरोपी की तलाश इसी तरह के कई अन्य मामलों में भी थी.

बीते 19 नवंबर को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में विस्फोट की एक घटना में संलिप्त आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलवामा विस्फोट की जांच के दौरान, पुलिस ने एक व्यक्ति शारिक अहमद की संलिप्तता पाई, जो लगातार विदेश स्थित आतंकवादी से बात कर रहा था और क्षेत्र में आतंकी हमले की योजना बना रहा था.(एजेसी से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement