हरियाणा चुनाव: सोनिया गांधी पर बोले सीएम खट्टर- आतंकवादी की लाश देखकर रोती हैं

हिसार में एक सभा को संबोधित करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने तमाम मुद्दों को उठाया और लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सोनिया गांधी को भी टारगेट किया. सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए खट्टर ने कहा कि अगर आंतकवादी मर जाए तो उसकी लाश को देखकर सोनिया गांधी रोती नजर आती हैं.

Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फोटो- ANI) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फोटो- ANI)

aajtak.in

  • हिसार,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

  • हरियाणा के सीएम खट्टर का सोनिया गांधी पर निशाना
  • आतंकवादी का शव देखकर रोती हैं सोनिया गांधी- खट्टर
  • सीएम खट्टर ने चुनावी जनसभा में दिया यह बयान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुनाव प्रचार के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाने पर लिया है. सीएम खट्टर ने कहा है कि जब आतंकवादी मर जाता तो कांग्रेस पार्टी की मुखिया सोनिया गांधी उसकी लाश को देखकर रोती हैं.

Advertisement

हिसार में बीजेपी प्रत्याशी विनोद भ्याणा के लिए आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने तमाम मुद्दों को उठाया और लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सोनिया गांधी को भी टारगेट किया. सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए खट्टर ने कहा कि अगर आंतकवादी मर जाए तो उसकी लाश को देखकर सोनिया गांधी रोती नजर आती हैं.

बाटला हाउस कांड पर सलमान खुर्शीद का बयान बना था विवाद

बता दें कि सोनिया गांधी को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का एक बयान विवाद का हिस्सा बन गया था. सलमान खुर्शीद का यह बयान आया था कि जब उन्होंने बाटला हाउस कांड की तस्वीरें सोनिया गांधी को दिखाईं तो उनकी आंख में आंसू आ गए थे. खुर्शीद के इस बयान पर काफी विवाद होता रहा है और विरोधी दलों के नेता उनके इस बयान के आधार पर कांग्रेस की आलोचना करते रहे हैं. हालांकि, सलमान खुर्शीद सार्वजनिक मंचों से यह सफाई दे चुके हैं कि उन्होंने सोनिया गांधी के रोने वाली बात नहीं कही थी.

Advertisement

अब फिर यह मामला उठाया गया है और हरियाणा के सीएम खट्टर ने आतंकवाद के बहाने कांग्रेस और सोनिया गांधी को निशाने पर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement