जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu Kashmir Assembly) में एक बार फिर आज जोरदार हंगामा देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच जमकर बवाल हुआ है. विवाद इतना आगे बढ़ गया कि बात हाथापाई तक आ पहुंची. दोनों तरफ के नेता एक-दूसरे के खिलाफ लामबंद नजर आए. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने नारे लगाए. एनसी विधायक सदन के बीचों-बीच आ गए और उन्होंने वक्फ कानून पर चर्चा की मांग की.
नेशनल कॉन्फ्रेंस की मांग है कि वक्फ कानून को लेकर चर्चा होनी चाहिए. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इसका विरोध और कहा कि चर्चा नहीं होने देंगे. वक्फ अधिनियम पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन से इनकार किए जाने पर हंगामे के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा तीन घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है.
प्रवेश द्वार पर हुआ आमना-सामना
विधानसभा के बाहर प्रवेश द्वार पर बीजेपी और AAP विधायकों के बीच झगड़ा हुआ. इस बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई. बीजेपी के नेताओं ने AAP नेताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विधानसभा के अंदर विवादास्पद टिप्पणियां की हैं.
बीजेपी विधायकों ने कहा कि वह मीडिया से बातचीत के दौरान हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. विधानसभा की कार्यवाही देखने आए पीडीपी कार्यकर्ताओं ने भी मुफ्ती मोहम्मद सईद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर AAP विधायकों से झड़प की.
वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक ने कहा, "ये लोग मुझे क्या बताएंगे, ये लोग बाहर तमाशा कर रहे थे. बीजेपी के लोगों ने हमला किया."
बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि दो कौड़ी का विधायक हिन्दुओं को गाली देगा, इसको आज बताएंगे. AAP का विधायक कह रहा है कि हिंदू तिलक लगाकर शराब पीता है, चोरी करता है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर हंगामा, हाथापाई तक पहुंचा विरोध
वक्फ बिल बन चुका है कानून
वक्फ बिल संसद से पारित होकर और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून भी बन गया और देशभर में लागू भी हो गया लेकिन इसे लेकर सियासी लड़ाई थमती हुई नहीं दिख रही है. पिछले तीन दिनों से वक्फ कानून को लेकर जम्म-कश्मीर विधानसभा अखाड़ा बना हुआ है. पहले पीडीपी के नेता इसपर विधानसभा में बहस की मांग कर रहे थे जिसे स्पीकर ने ठुकरा दिया तो जमकर हंगामा हुआ. अब लड़ाई, मारपीट और गालीगलौज तक बात आ गई है.
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
सुनील जी भट्ट