J-K: सुरक्षा बलों ने शोपियां में 2 अलग-अलग एनकाउंटर में मार गिराए 5 आतंकी

शोपियां जिले के तुलरान में कई घंटे चले ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया. मारे गए 3 आतंकियों में गांदरबल निवासी मुख्तार अहमद शाह रेहड़ी लगाने वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या में शामिल था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST
  • शोपियां जिले के तुलरान में कल से चल रहा था एनकाउंटर
  • तलाशी के दौरान सैनिकों पर आतंकवादियों ने की फायरिंग
  • रेहड़ी लगाने वाले वीरेंद्र की हत्या में शामिल आतंकी का भी खात्मा

जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक हुई कई हत्याओं के बाद सुरक्षा बल आक्रामक हो गई हैं और आतंकियों के सफाया अभियान तेज कर दिया है. सुरक्षा बलों ने आज मंगलवार को अपने संयुक्त अभियान में शोपियां में दो अलग-अलग जगहों पर हुए एनकाउंटर में 5 आतंकियों का सफाया कर दिया है. 

विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर दो अलग-अलग अभियानों में जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के तुलरान और फेरी पोरा में सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन, राजपूताना राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) की संयुक्त टीम द्वारा 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

Advertisement

जिले के तुलरान क्षेत्र में पहली एनकाउंटर कल सोमवार तब शुरू हुई जब संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रहे सैनिकों पर आतंकवादियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. सैनिकों की त्वरित जवाबी कार्रवाई ने आतंकवादियों को पीछे कर दिया हालांकि रुक-रुक कर फायरिंग होती रही.

इसे भी क्लिक करें --- जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों का एक्शन तेज, हिरासत में लिए गए 570 लोग 

रेहड़ी लगाने वाले की हत्या करने वाला भी मारा गया

कई घंटे चले ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. मारे गए तीन आतंकियों में गांदरबल निवासी मुख्तार अहमद शाह रेहड़ी लगाने वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या में शामिल था.

जबकि फेरीपोरा में एक और संयुक्त अभियान में आतंकवादियों ने आज मंगलवार को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर भारी फायरिंग की, जिस पर सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए.

Advertisement

इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में कल सोमवार को दो एनकाउंटर हुए जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया. एक एनकाउंटर शोपियां के तुलरान इलाके में चला जो आज तक जारी रहा और 3 आतंकी मारे गए. जबकि दूसरा एनकाउंटर शोपियां के ही खोरीपेड़ा इलाके में हुआ.

पुंछ जिले में 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों से एनकाउंटर में कल सोमवार को एक जेसीओ समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए. चमरेर जंगल में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में एक जेसीओ और सेना के 4 जवान बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका.

सुरक्षा एजेंसियों को मुगल रोड के पास चमरेर के जरिए आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था. फिर सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया. सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रही थी और इस दौरान 5 जवान शहीद हो गए.

राजौरी में आज 11 अक्टूबर को थानामंडी में आतंकवादियों के खिलाफ एनकाउंटर में के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया. जेसीओ (जूनियर कमीशंड अधिकारी) और चार अन्य सैनिकों के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर ले जाया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement