J-K: बीते 24 घंटे में पांच आतंकी ढेर, हिज्बुल का टॉप कमांडर भी मारा गया

जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में पांच आतंकियों को मार गिराया गया है. इन पांच आतंकियों को तीन अलग-अलग एनकाउंटर्स में मारा गया.

Advertisement
पुलवामा में एनकाउंटर के वक्त की तस्वीर (ANI) पुलवामा में एनकाउंटर के वक्त की तस्वीर (ANI)

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST
  • जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटे में पांच आतंकवादी ढेर
  • IGP कश्मीर विजय कुमार ने इसके लिए सुरक्षबलों को बधाई दी

जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) में आतंकवाद का सफाया करने के लिए सुरक्षा बलों का एक्शन जारी है. इसी कार्रवाई में पिछले 24 घंटे में पांच आतंकियों को मार गिराया गया है. इन पांच आतंकियों को तीन अलग-अलग एनकाउंटर्स में मारा गया. IGP कश्मीर विजय कुमार ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई भी दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, पांच आतंकियों में से हिज्बुल का कमांडर मेहराजुद्दीन (Mehrazuddin Halwai) बुधवार को मारा गया था. इसके बाद गुरुवार को दो आतंकवादी हंदवारा और दो ही पुलवामा में मारे गए. IGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा, 'कश्मीर में पिछले 24 घंटे में पांच आतंकी मारे गए हैं. पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को बधाई. क्योंकि इन ऑपरेशन में सुरक्षा बल को कोई हानि नहीं पहुंची.'

Advertisement

पुलवामा में हुआ था तीसरा एनकाउंटर

मेहराजुद्दीन हिज्बुल का टॉप कमांडर था. वह कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा था. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे ढेर किया था. वह काफी वक्त से हिज्बुल से जुड़ा हुआ था. IGP कश्मीर ने उसके मारे जाने को बड़ी कामयाबी बताया था. बता दें कि तीसरा एनकाउंटर गुरुवार को पुलवामा के पुचाल इलाके में हुआ था. पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने यहां दो आतंकियों को मार गिराया था. फिलहाल वहां सर्च ऑपरेशन जारी है.

जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर हुए दो ड्रोन हमलों के बाद सुरक्षा बल ज्यादा सतर्क है. सुरक्षा बलों ने आतंकियों द्वारा ड्रोन को नए हथियार के रूप में इस्तेमाल करने पर चिंता जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement