वैष्णो देवी मंदिर में 43 किलो नकली सोना और 57000 किलो नकली चांदी चढ़ाई

जम्मू कश्मीर स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 43 किलो सोना और 57000 किलो नकली चांदी चढ़ाई है. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत दी गई अर्जी से इस जानकारी का खुलासा हुआ है.

Advertisement

aajtak.in

  • जम्‍मू,
  • 30 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

जम्मू कश्मीर स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 43 किलो सोना और 57000 किलो नकली चांदी चढ़ाई है. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत दी गई अर्जी से इस जानकारी का खुलासा हुआ है.

कटरा कस्बे के समीप स्थित तीर्थस्थल में पिछले पांच वर्षों के दौरान चढ़ाए गए 193.5 किलो सोना और 81,635 किलो चांदी के बारे में आरटीआई से जानकारी मांगी गई थी. तीर्थस्थल प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी एम. के. भंडारी ने बताया कि चढ़ावे में 43 किलो सोना और 57,815 किलो चांदी नकली पाई गई है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि हमने चढ़ावे में आए कीमती धातुओं को सिक्के में ढालने के लिए सरकार के पास भेजा था. इन सिक्कों को श्रद्धालु यादगार के तौर पर खरीदते हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ श्रद्धालुओं ने संभवत: शुद्धता की जांच किए बगैर ही सोने और चांदी की खरीदारी की होगी. श्री माता वैष्णो देवी मंदिर को देश के पवित्रतम स्थलों में गिना जाता है. पिछले वर्ष मंदिर में एक करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement