जम्मू-कश्मीर: कठुआ में दिखे 4 संदिग्ध, महिला ने सुरक्षाबलों को दी जानकारी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. यह कार्रवाई पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद की जा रही है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement
कठुआ जिले में सुरक्षाकर्मियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन (File Photo) कठुआ जिले में सुरक्षाकर्मियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन (File Photo)

सुनील जी भट्ट / मीर फरीद

  • जम्मू/श्रीनगर,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. यह कार्रवाई पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद की जा रही है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

सूत्रों के अनुसार, यह सर्च ऑपरेशन तब शुरू किया गया जब एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने इलाके में चार संदिग्ध लोगों को देखा है. महिला की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आ गए.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) मौके पर पहुंच गई है और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान चला रही है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है और पहले भी घुसपैठ की कोशिशें यहां देखी जा चुकी हैं. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि संदिग्ध किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं. पुलिस और सेना की टीमें तलाशी अभियान को बेहद सावधानी और रणनीतिक तरीके से अंजाम दे रही हैं. ड्रोन और स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है.

करीमाबाद, पुलवामा में भी सर्च ऑपरेशन

पुलवामा के करीमाबाद इलाके में भी सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. यह इलाका पहले भी आतंकियों की मौजूदगी के लिए चर्चित रहा है और यहां से कई बार मुठभेड़ की खबरें आती रही हैं. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और तलाशी का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है.

Advertisement

सेना प्रमुख ने संभाला मोर्चा, पहुंचे उधमपुर

पहलगाम हमले के बाद थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी खुद जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान मुख्यालय पहुंच गए हैं. सेना अधिकारियों के मुताबिक, जनरल द्विवेदी को एलओसी पर पुंछ-राजौरी जिलों और पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों की सुरक्षा स्थिति की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. वे मौजूदा हालात का जायजा ले रहे हैं और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement