जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की नाकाम कोशिश की है. सतर्क भारतीय सेना ने गोली-बारूद की बरसात कर आतंकियों के भारत में घुसपैठ के मंसूबे को नाकाम कर दिया. ये घटना 19 तारीख की देर रात की है. इस घटना में भारत के 4 सैनिक घायल हो गए.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद पाकिस्तान भारत में आतंकियों को भेजने में लगा है. 19 तारीख की रात को पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर के खैरा में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का भरपूर जवाब दिया.
इसी बीच LoC पर तैनात सेनाओं ने महसूस किया कि सीमा रेखा से कुछ शख्स भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. सेना ने दोनों ओर मोर्चा संभाल लिया. इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब देना शुरू कर दिया वहीं दूसरी ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों पर भी सेना ने गोलीबारी की. आखिरकार कुछ घंटे की गोलीबारी के बाद आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम रही.
पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में 4 भारतीय जवान घायल हो गए हैं, इनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि पाकिस्तान LoC पर भारत की ओर से मिल रहे जोरदार जवाब के बाद बौखलाया है. पाकिस्तान अब सुरंग के जरिए और रात के अंधियारे में आतंकियों को भारत भेजने में लगा है. हालांकि पाकिस्तान को इस कोशिश में भी नाकामयाबी हाथ लगी है.
सेना के सूत्रों के मुताबिक फायरिंग की ये घटना करीब तीन घंटे तक चली. माना जा रहा है कि इस घटना में कुछ आतंकी जख्मी हुए हैं. सेना स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं.
सुनील जी भट्ट