जम्मू: डिफेंस कैंप के पास फिर देखा गया ड्रोन, 3 अलग-अलग इलाकों में हलचल

जम्मू में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि देखी गई है. बुधवार तड़के सुबह जम्मू में डिफेंस कैंप के पास अलग-अलग इलाकों में ड्रोन देखे गए हैं, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

Advertisement
अलर्ट पर हैं सुरक्षा एजेंसियां (फोटो: PTI) अलर्ट पर हैं सुरक्षा एजेंसियां (फोटो: PTI)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • जम्मू में फिर से देखा गया ड्रोन
  • देर रात को डिफेंस कैंप के पास हलचल

जम्मू में एयरफोर्स के बेस पर हुए ड्रोन अटैक के बाद अभी भी हलचल जारी है. बीते शनिवार-रविवार के बाद से ही जम्मू के इन इलाकों में ड्रोन की गतिविधि देखने को मिल रही है. बुधवार तड़के सुबह भी जम्मू में डिफेंस कैंप के पास ड्रोन देखे गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह डिफेंस कैंप के पास तीन अलग-अलग जगहों पर ड्रोन एक्टिविटी देखी गई. कलुचक, मिरां साहिब और कुंजवानी इलाके में ये गतिविधि देखी गई. चिंता की बात ये है कि ये सभी गतिविधियां डिफेंस इंस्टालेशन्स के पास देखी गई हैं. 

बुधवार तड़के सुबह करीब 4.40 बजे कलुचक में गोस्वामी एन्क्लेव के पास ड्रोन देखा गया. इसके बाद करीब 4.52 बजे कुंजवानी इलाके में ही एयरफोर्स सिग्नल के पास ड्रोन देखा गया. ये ड्रोन करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर था. 

Advertisement

बता दें कि पिछले 4 दिनों में अभी तक करीब सात ड्रोन देखे जा चुके हैं, जो जम्मू में अलग-अलग डिफेंस कैंप के पास देखे गए हैं.

सोमवार रात को भी ऐसा ही हुआ था
आपको बता दें कि जम्मू में आर्मी से जुड़े इलाकों के पास लगातार ड्रोन देखे जा रहे हैं. सोमवार की देर रात को भी सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास ड्रोन देखा गया था. तब भी तीन अलग-अलग हिस्सों में ड्रोन देखा गया था. 

जानकारी के मुताबिक, तब रतनाचुक, सुंजवान, कुंजवानी में देर रात एक बजे से सुबह चार बजे के बीच तीन बार ड्रोन देखा गया था. सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि ये एक ड्रोन था या फिर तीन ड्रोन थे. 

एयरबेस पर हुए अटैक की जांच NIA को
जम्मू में एयरबेस के पर शनिवार-रविवार की रात को ड्रोन अटैक किया गया था, इसमें एक धमाका छत पर हुआ था और दूसरा धमाका खुले में हुआ था. इस हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इस हमले की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) कर रही है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिन वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक की थी, जिसमें ड्रोन अटैक, ड्रोन नीति को लेकर अहम मंथन किया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement