JK: जमात-ए-इस्लामी से जुड़े ठिकानों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अनंतनाग में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सामग्री बरामद

अनंतनाग पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सामग्री बरामद की गई. कई लोगों से पूछताछ की गई और कुछ को कानूनी प्रावधानों के तहत पाबंद किया गया. पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने के लिए जारी अभियान का हिस्सा है.

Advertisement
छापेमारी के दौरान कई व्यक्तियों से पूछताछ किया गया. (File Photo: ITG) छापेमारी के दौरान कई व्यक्तियों से पूछताछ किया गया. (File Photo: ITG)

अशरफ वानी

  • अनंतनाग,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) के खिलाफ अनंतनाग पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई आतंकवादी नेटवर्क और उससे जुड़े सपोर्ट सिस्टम को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बताई जा रही है.

कई ठिकानों पर छापेमारी
पुलिस ने बताया कि छापेमारी जमात-ए-इस्लामी से जुड़े सदस्यों और उनके सहयोगियों के आवासों और अन्य ठिकानों पर की गई. पुलिस टीमों ने अलग-अलग इलाकों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया ताकि किसी को भी भागने का मौका न मिले.

Advertisement

मिले आपत्तिजनक दस्तावेज
छापेमारी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सामग्री बरामद हुई है, जो संगठन की गतिविधियों से जुड़ी मानी जा रही है. पुलिस ने इन सामग्रियों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

कई लोगों से पूछताछ
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. शुरुआती जांच के बाद कुछ लोगों को कानूनी प्रावधानों के तहत पाबंद किया गया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में मिले इनपुट्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आतंकी नेटवर्क पर सख्ती
अनंतनाग पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठनों और उनके सहयोगियों के खिलाफ जारी व्यापक अभियान का हिस्सा है. पुलिस ने कहा कि इस तरह की छापेमार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement