J-K: रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में लगी आग, कई मकान जलकर खाक

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में आज मंगलवार को सुबह आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कई मकान आग की भेंट चढ़ गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अशरफ वानी

  • रामबन,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST
  • आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ
  • अग्निकांड से संपत्ति को नुकसान जरूर पहुंचा
  • IAF के हेलिकॉप्टर ने डल झील से पानी लिया

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आज मंगलवार को एक अप्रिय घटना घट गई. रामबन जिले के खारी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आग लग गई जिससे आस-पास के कई घरों को नुकसान पहुंचा. आग बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने डल झील से पानी भरा और आग बुझाने की कोशिश की.

रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में आज मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कई मकान आग की भेंट चढ़ गए. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Advertisement
डल झील से पानी लेता वायुसेना का हेलिकॉप्टर

खबर यह भी है कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि संपत्ति को नुकसान जरुर पहुंचा है.

इसे भी क्लिक करें --- बदलता कश्मीर: लाल चौक में शांति, सैलानियों की दस्तक, पत्थरबाजी पर लगाम; लेकिन परिसीमन पर सवाल

आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द आग बुझाने की कोशिश की गई. भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने चार मिनार के पास स्थित डल झील से पानी लिया. हेलिकॉप्टर ने बाम्भी बकेट के जरिए डल झील से पानी लिया और आग बुझाने की कोशिश की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement