J-K: LoC पार पाक सेना के ठिकानों पर सेना का बड़ा हमला, कई लॉन्चिंग पैड ध्वस्त

भारत ने पीओके में स्थित आतंकियों के लॉन्चिंग पैड पर भी हमला किया है. ये लॉन्चिंग पैड हजीरा और रावलकोट सेक्टर में मौजूद हैं. इनके जरिये पाकिस्तान आतंकियों को भारत भेजता था.  भारत के इस हमले में आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड तबाह हो गए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-रॉयटर्स) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-रॉयटर्स)

पन्ना लाल

  • श्रीनगर,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पार भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ठिकानों पर जोरदार हमला किया है. ये हमला पुंछ जिले के मेंढ़र सेक्टर में हुआ है. भारतीय सेना के हमले में पाकिस्तान के कई ठिकाने ध्वस्त हो गये हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को भी निशाना बनाया है. ये लॉन्चिंग पैड हजीरा और रावलकोट सेक्टर में मौजूद हैं. भारत के हमले में आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड तबाह हो गए हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गई तस्वीरों में भारतीय सेना के गोले घने जंगलों में एक इमारत को ध्वस्त करते दिख रहे हैं. ये इमारत पुंछ इलाके में स्थित है और पाकिस्तानी सेना का प्रशासनिक मुख्यालय है.

सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह पुंछ में भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ये कार्रवाई की गई है.

पकड़े गए 3 आतंकी

इधर जम्मू-कश्मीर में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस और इन आतंकियों के बीच बारामूला रोड पर गोलीबारी हुई थी, इसके बाद पुलिस ने इन तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement