J&K: टारगेट किलिंग के विरोध में कश्मीरी पंडितों ने किया माता खीर भवानी मेला का बहिष्कार

श्रीनगर में बाबा अमरनाथ के बाद खीर भवानी मंदिर की मान्यता है. इसे कश्मीरी पंडितों की आस्था का केंद्र माना जाता है. पिछले दो साल कोरोना वायरस की महामारी के चलते यहां मेले का आयोजन नहीं हो पाया. इस बार भव्य तरीके से मेले के आयोजन की तैयारी थी लेकिन कश्मीरी पंडितों ने टारगेट किलिंग के चलते इसका बहिष्कार कर दिया

Advertisement
कश्मीरी पंड़ितों की सुरक्षा में लापरवाही से है नाराजगी (फाइल फोटो) कश्मीरी पंड़ितों की सुरक्षा में लापरवाही से है नाराजगी (फाइल फोटो)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • 8 जून को मनाया जाएगा महोत्सव
  • कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम 

कश्मीर में बढ़ती टारगेट किलिंग के विरोध में कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने माता खीर भवानी मेले का बहिष्कार कर दिया है. कश्मीर में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में नाकाम होने के विरोध में यह बहिष्कार किया जा रहा है. यह महोत्सव 8 जून को मनाया जाएगा. इस महोत्सव में देशभर से हजारों विस्थापित कश्मीरी पंडित एकजुट होते हैं.

हाल ही में सरकारी कर्मचारी कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद अपनी सुरक्षा लेकर कई हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडित कर्मचारी इस बार महोत्सव का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं ऐहतियात बरतते हुए मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर दिए गए हैं.

Advertisement

ट्रस्ट ने जारी किया था लेटर

कुछ दिन पहले माता खीर भवानी ट्रस्ट ने एक चिट्ठी जारी कर अपील की थी कि सभी कश्मीरी पंडित इस समय एकजुट रहें और टारगेट किलिंग का विरोध करें. उनसे कहा गया कि वे हर साल आयोजित होने वाले खीर भवानी मेले में ना जाएं. घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी इस साल मेले के बहिष्कार की अपील हुई है.

श्रीनगर से 27 किमी दूर है मंदिर

श्रीनगर से करीब 27 किलोमीटर गांदरबल के तुममुला में माता खीर भवानी मंदिर स्थित है. यह मंदिर कश्मीरी पंडितों की आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है. वसंत ऋतु में पारंपरिक रूप से इन्हें खीर चढ़ाई जाती थी, इसलिए इनका नाम खीर भवानी पड़ गया.

8 जून 2021 से शुरू हुई थी टारगेट किलिंग 

Advertisement

कश्मीर में पिछले साल 8 जून को सरपंच अजय पंडित की हत्या से टारगेट किलिंग का सिलसिला शुरू हुआ था. इसके बाद 5 अक्टूबर को श्रीनगर के केमिस्ट एमएल बिंद्रू की हत्या कर दहशत फैला दी गई.

दो दिन के बाद ही यानी 7 अक्टूबर को आतंकियों ने एक स्कूल की प्रिंसिपल सतिंदर कौर और टीचर दीपक चंद की हत्या कर दी.

मई में टारगेट किलिंग की 8 घटनाएं सामने आईं. रजनी बाला की हत्या से पहले 12 मई को आतंकियों ने बड़गाम में दफ्तर में घुसकर राजस्व अधिकारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी. जाहिर है इससे सरकारी कर्मचारी डरे-सहमे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement