जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान आतंकियों का एनकाउंटर कर रहे हैं. घाटी में आतंकी वारदातों के बढ़ने के बाद से ही सुरक्षाबल आतंकियों को मौत के घाट उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. इस बीच, पुंछ में सेना के जवानों को एक और आईईडी बरामद हुई है. सिक्योरिटी फोर्सेज ने इसे डिफ्यूज कर दिया है.
इससे पहले एनकाउंटर साइट भाटा धूरियां से दो आईईडी बरामद किए गए थे. मुठभेड़ के बाद से ही सेना वहां पर सर्च ऑपरेशन चला रही थी. शनिवार को जब सेना ने सर्च ऑपरेशन को आगे बढ़ाया तो एक आईईडी और मिली, जिसे साइट पर ही डिफ्यूज कर दिया गया.
राजौरी इलाके से भी सुरक्षाबलों ने अब तक 591 बुलेट्स बरामद की हैं. गुरदन बाला के पटियां जंगल से इनकी रिकवरी की गई है. मालूम हो कि घाटी में इस महीने की शुरुआत से ही आतंकी गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाने लगे थे. आतंकवादियों ने यूपी-बिहार के कुछ मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद देशभर में हड़कंप मच गया.
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर शनिवार को जम्मू कश्मीर पहुंचे. यहां उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की, जिसमें हालिया आतंकी वारदातों पर भी चर्चा हुई. अमित शाह ने सुरक्षाबलों से एक साथ मिलकर काम करने की अपील की और आतंकियों का खात्मा करने के लिए कहा.
सुनील जी भट्ट