J-K: अमित शाह ने अचानक बदला अपना रूट, पहाड़ी रास्ते से शहीद पुलिसकर्मी के घर पहुंचे

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री ने शहीद हुए विशेष अधिकारी के आवास तक पहुंचने के लिए पहाड़ी इलाकों का रास्ता चुना. उन्होंने अचानक रूट बदल दिया और शहीद परिवार से मिलने के लिए एक कठिन रास्ते से गुजरे.

Advertisement
शहीद मुदासिर शेख के परिवार से शाह की मुलाकात शहीद मुदासिर शेख के परिवार से शाह की मुलाकात

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मी मुदासिर शेख के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़कर परिवार से मुलाकात के लिए अपना रूट अचानक बदल दिया. अधिकारियों ने बताया कि शाह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और एमओएस पीएमओ जितेंद्र सिंह के साथ श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर उरी में शेख के आवास पर गए. यहां शाह ने शेख के परिवार से मुलाकात की और उनसे बातचीत की.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री ने शहीद हुए विशेष अधिकारी के आवास तक पहुंचने के लिए पहाड़ी इलाकों का रास्ता चुना. उन्होंने अचानक रूट बदल दिया और शहीद परिवार से मिलने के लिए एक कठिन रास्ते से गुजरे. अधिकारियों ने बताया कि बाद में केंद्रीय गृह मंत्री ने उस कब्रिस्तान का भी दौरा किया जहां शेख के दफनाया गया था और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की.

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में कार्यरत शेख इसी साल 25 मई को क्रीरी के नजीभात क्रॉसिंग में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. एसपीओ मुदस्सिर उस टीम का हिस्सा थे, जिसने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने जा रहे आतंकवादियों को पकड़ा था.

शाह ने किया ट्वीट

Advertisement

अमित शाह ने परिवार से मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, उरी में जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीर शहीद मुदासिर अहमद शेख के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने सैकड़ों लोगों की जान बचाने के लिए आतंकवादियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी. उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement