कश्मीरः 370 हटने की दूसरी बरसी पर एक घंटे के भीतर आतंकियों ने किया दूसरा ग्रेनेड हमला

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की एक बार फिर कायराना हरकत सामने आई है. आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाया है. आतंकियों ने एक घंटे के भीतर ग्रेनेड से दूसरा हमला किया है. दोनों हमलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
हमला गुरुवार शाम को हुआ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI) हमला गुरुवार शाम को हुआ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)

अशरफ वानी

  • कश्मीर,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • एसएसबी जवानों पर हुआ ग्रेनेड हमला
  • पहला हमला महजूर नगर में हुआ था
  • दूसरी बार एसएसबी पोस्ट पर फेंका ग्रेनेड

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने की दूसरी बरसी पर आतंकियों ने कायराना हरकत की है. आतंकियों ने एक घंटे के भीतर सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से दूसरा हमला किया है. गुरुवार शाम को आतंकियों ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया है. अभी तक इन दोनों ही हमलों में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने पहला ग्रेनेड हमला महजूर नगर में एसएसबी की 14वीं बटालियन के जवानों पर किया था. इस हमले को हुए अभी एक घंटे भी नहीं हुए थे कि आतंकियों ने फिर बेमिना में एसएसबी की चौकी पर ग्रेनेड हमला कर दिया. फिलहाल किसी भी तरह के कोई नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

पिछले हफ्ते CRPF पर हुआ था हमला

पिछले हफ्ते ही 30 जुलाई को आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया था. ये हमला उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के खानपोरा ब्रिज पर हुआ था. हमले में 4 जवान घायल हो गए थे. 

बुधवार (28 जुलाई) को आतंकियों की तरफ से बारामुला के राफियाबाद इलाके में ग्रेनेड फेंका गया था. लेकिन वो बीच सड़क पर ही फट गया और कोई भी हताहत नहीं हुआ. उस हमले के जरिए भी आतंकवादी पुलिस पार्टी पर हमला करने की फिराक में थे, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement