जम गया कश्मीर- करगिल में माइनस 23 डिग्री पहुंचा पारा

करगिल में बीती रात का तापमान माइनस 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. लोग ठंड से बचने के लिए जाए भी तो कहां जाएं. इस कड़ाके की ठंड ने तो घरों को ही जमा दिया है.

Advertisement
जम गया करगिल और द्रास जम गया करगिल और द्रास

दिनेश अग्रहरि

  • श्रीनगर ,
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

ठंड के कोहराम ने पूरे उत्तर भारत को ही जमा रखा है. लेकिन जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से औसत तापमान शून्य से 10 से घटाकर 23 के बीच रहे हैं. करगिल और द्रास में तो ठंड ने कोहराम ही मचा दिया है. करगिल में बीती रात का तापमान माइनस 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. लोग ठंड से बचने के लिए जाए भी तो कहां जाएं. इस कड़ाके की ठंड ने तो घरों को ही जमा दिया है.

Advertisement

ठंड का आलम कुछ इस तरह है कि जिस वस्तु पर नजर डालो, वही बर्फ से जमी दिखती है. पानी जम चुका है, लोगों के पास पीने तक को भी पानी नही है. यहां तक कि सब्जियां भी इस ठंड के प्रकोप से नही बची हैं. तेल की कैन भी बर्फ में बदल चुकी हैं.

शीतलहर के कहर ने कुछ ऐसे ही करगिल और द्रास में लोगों की जिंदगी को जकड़ लिया है कि एटीएम मशीनों को भी ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए उन्हें कम्बल औढ़ने की जरुरत पड़ गई है. करगिल से श्रीनगर के बीच तक का यातायात भी थम चुका है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिनों तक वहां का मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार इस कड़कड़ाती ठंड में बढ़ोतरी का कारण इस साल होने वाला सूखा है. इस कड़ाके की ठंड के कारण सुरु नदी के स्तर में भी कमी आई है. और इस इलाके के पानी का स्रोत यह नदी ही है. लोग पानी लेने बाहर जाते है, लेकिन जब तक घर पर वापस आते है, उतने पानी बर्फ ही बन चुकी होता है.

Advertisement

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 40 दिन की लंबी अवधि के बाद ही चिलई कलां की सर्दियों से राहत मिल पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement